भारत का अपना मैसेजिंग ऐप Arattai इन दिनों लाखों लोगों का फेवरेट बनता जा रहा है। हाल ही में इसके डाउनलोड ने WhatsApp को कड़ी चुनौती दी है, लेकिन कई यूजर्स शिकायत कर रहे थे कि इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) नहीं है, जो प्राइवेसी के लिए सबसे जरूरी फीचर होता है। अब खुशखबरी ये है कि Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने खुद घोषणा की है कि आज रात (मंगलवार 18 नवंबर 2025) से Arattai में WhatsApp जैसा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन शुरू हो जाएगा।
Arattai में E2EE कब से और कैसे मिलेगा?
श्रीधर वेम्बू ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि आज रात से ही ये फीचर रोलआउट होना शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको और आपके दोस्तों को बस एक काम करना है – Play Store या App Store से Arattai का लेटेस्ट वर्जन तुरंत अपडेट कर लें। अगर आप और सामने वाला व्यक्ति दोनों लेटेस्ट वर्जन पर हैं, तभी आप एक-दूसरे के साथ पूरी तरह एन्क्रिप्टेड चैट कर पाएंगे। पुराने वर्जन पर बात करने वालों के साथ अभी पुरानी वाली नॉन-एन्क्रिप्टेड चैट ही चलेगी।
नई एन्क्रिप्टेड चैट कैसे शुरू होगी?
अपडेट करने के बाद जब आप किसी कॉन्टैक्ट से पहली बार नई एन्क्रिप्टेड चैट शुरू करेंगे तो पुरानी सारी चैट हिस्ट्री आर्काइव हो जाएगी। मतलब पुरानी चैट को आप आगे कंटिन्यू नहीं कर पाएंगे, बल्कि नया सिक्योर चैट सेशन शुरू होगा। श्रीधर वेम्बू ने बताया कि पुरानी चैट स्क्रीन आपको ऑटोमैटिकली नई एन्क्रिप्टेड चैट पर ले जाएगी। इससे आपकी प्राइवेसी 100% सुरक्षित रहेगी क्योंकि अब न तो Zoho और न ही कोई तीसरा व्यक्ति आपके मैसेज पढ़ पाएगा।
ग्रुप चैट और बैकअप में अभी थोड़ा इंतजार
लॉन्च के पहले फेज में सिर्फ पर्सनल (एक-से-एक) चैट में ही E2EE मिलेगा। ग्रुप चैट में अभी ये फीचर नहीं आएगा, लेकिन टीम जोर-शोर से इस पर काम कर रही है। इसी तरह अभी एन्क्रिप्टेड चैट का बैकअप भी नहीं ले पाएंगे, पर अच्छी बात ये है कि सिर्फ 2 हफ्ते में बैकअप फीचर भी आ जाएगा।
आगे और भी धांसू फीचर्स आने वाले हैं
श्रीधर वेम्बू ने संकेत दिया है कि E2EE के बाद Arattai में और कई नए फीचर्स जल्द आने वाले हैं। मतलब ये देसी ऐप अब प्राइवेसी के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी WhatsApp से आगे निकलने की पूरी तैयारी कर रहा है।
अगर आप भी प्राइवेसी पसंद करते हैं और भारत में बने ऐप को सपोर्ट करना चाहते हैं तो आज रात ही Arattai अपडेट कर लीजिए और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भी बोलिए। अब बात करने का मजा दोगुना हो जाएगा क्योंकि आपकी हर बात पूरी तरह प्राइवेट और सिक्योर रहेगी!
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















