Wonderful AC Jacket तपती गर्मी में राहत का अहसास दिलाने आई ये शानदार AC वाली जैकेट, कीमत और खूबियां जानकर आप अभी कर देंगे ऑर्डर

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : wonderful AC jacket धूप इतनी तेज है कि अगर आज धरती पर कोई ‘जादू’ होता तो धूप में काला पड़ जाता। गर्मी ने आज सबको रुलाया हुआ है, लेकिन अब बाजार में एसी जैकेट भी आ गई हैं। एसी जैकेट? सुनने में कितना शानदार लग रहा है। जी हां, हाल ही में हरियाणा पुलिस के जवानों को ऐसी एसी जैकेट मिली हैं। कंपनी ने इसमें कुछ पंखे भी फिट किए हैं जो पांच घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं। हालांकि, आप इसे आसानी से रिचार्ज भी कर सकते हैं। ऑनलाइन वेबसाइट पर इस AC जैकेट की कीमत 3,599 रुपये है।

ट्रैफिक पुलिस को मिली जैकेट (Wonderful AC Jacket)

दरअसल सरकार ने भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा के गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस को एसी जैकेट दी गई हैं। वहीं गुरुग्राम के एएसपी ट्रैफिक सुखबीर सिंह ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस के जवान दिनभर सड़कों पर रहते हैं, ऐसे में उन्हें दी गई यह जैकेट इस गर्मी से थोड़ी राहत जरूर देगी। आपको बता दें कि ये जैकेट सिर्फ सैंपल के तौर पर दी जा रही हैं।

आप खरीदकर लाएं AC जैकेट (Wonderful AC Jacket)

अगर आप भी ये जैकेट खरीदना चाहते हैं तो brrf.in से खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि इसकी कीमत भी काफी कम है। इस जैकेट की खासियत की बात करें तो इसे पहनकर आप पांच घंटे तक शरीर के तापमान को 3-4 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकते हैं। जैकेट को खास तौर पर शरीर के ऊपरी हिस्से को ठंडा रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

- Advertisement -
spot_img
Sandeep Kumar
Sandeep Kumarhttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sandeep Kumar है। मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूं और पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। अभी मैं Khabarwala24 News में कई अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने शब्दों के ज़रिए लोगों को सही, सटीक और दिलचस्प जानकारी दे सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-