Khabarwala 24 News New Delhi: Whatsappitis disease आजकल लोग अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर रील्स देखने में बिता रहे हैं। रील्स 15 से 30 सेकंड के मजेदार और रोचक वीडियो होते हैं। लेकिन कई लोग इन्हें घंटो तक बिना रुके देखते रहते हैं। एक सर्वे के अनुसार, अब 30 से 40 प्रतिशत लोग सबसे ज्यादा अपना वक्त रील्स देखने में ही खर्च कर रहे हैं। रील्स की इतनी लत लगाना सेहत के लिए हानिकारक है। दिनभर रील्स देखने की आदत से हाथ की अंगुलियों को नुकसान हो सकता है। जिसे व्हाट्सएपआइटिस कहते हैं। जो लोग घंटों तक रील्स देखते हैं और स्क्रॉल करते रहते हैं, उनकी अंगुलियों में दर्द, सूजन और कमजोरी आती है। व्हाट्सएप आइटिस एक तरह की हाथ और पंजे की रिपिटिटिव स्ट्रेन इंजरी है। इसे व्हाट्सएप थंब भी कहा जाता है?
यह होती है समस्या (Whatsappitis disease)
यह एक ऐसी स्थिति है जब किसी व्यक्ति के हाथ और पंजों में लगातार व्हाट्सएप या अन्य मैसेजिंग, टेक्स्टिंग ऐप्स या रील्स का इस्तेमाल करने से दर्द, सूजन और अन्य समस्याएं होने लगती हैं। यह समस्याएं आमतौर पर अंगूठे और हथेली में होती हैं क्योंकि ये हाथ के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हिस्से होते हैं। इसलिए व्हाट्सएपआइटिस को एक तरह का रिपिटिटिव इंजरी के रूप में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े: Sleep Ruining Habits आपको रात में नींद आने में होती है समस्या? छोड़ें आज से यह खराब आदतें
जानिए अंगूठे में क्यों होता है दर्द (Whatsappitis disease)
जब हम रील्स देखते हैं और स्क्रॉल करते हैं तो हमारा अंगूठा स्क्रीन पर घसीटता रहता है। इस दौरान अंगूठे पर लगातार दबाव पड़ता रहता है और उसे एक ही अंदाज में मोड़ना पड़ता है। यह लगातार दबाव और एकसमान मुड़ाव अंगठूे की मांसपेशियों और नसों को नुकसान पहुंचाता है। धीरे-धीरे अंगूठे में दर्द होने लगता है और उसकी ग्रिप भी कमजोर होती जाती है। इसकी वजह यह है कि हमारी अंगुलियां इतना लंबा समय तक स्क्रॉल करने के लिए डिजाइन नहीं हैं। रील्स देखते समय हम अपनी अंगुलियों को बार-बार एक ही तरह से मोड़ते और यूज करते हैं जिससे उन पर दबाव पड़ता है। आपके लिए यह खतरनाक हो सकता है।
यह भी हो सकती है परेशानी (Whatsappitis disease)
जब हम लंबे समय तक मोबाइल में झुक कर रील्स देखते हैं तो हमारी गर्दन, कंधे और हाथों पर दबाव पड़ता है। रील्स देखते समय हमारा सिर एक ही मुद्रा में रहता है और शरीर का बाकी हिस्सा एकदम से नहीं हिलता। ऐसे में कई लोगों को गर्दन और कंधों में दर्द और अकड़न होने लगती है। कई बार तो हाथ भी सुन्न पड़ जाते हैं। साथ ही नींद भी खराब होने लगती है। इसलिए रील्स देखना कम कर देना चाहिए।
‘ट्रिगर फिंगर’ बीमारी (Whatsappitis disease )
मोबाइल फोन के अधिक उपयोग से हाथ की उंगलियों में ‘ट्रिगर फिंगर’ नामक एक बीमारी होने लगी है, जो उंगलियों में दर्द, सूजन और कड़ापन का कारण बनती है। दुनिया भर में लगभग 2 प्रतिशत लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे में हमें मोबाइल के कम इस्तेमाल पर ध्यान देने की जरूरत है।
