Smartphone Speed Boosting Tips : रुक-रुक के चलता है या कभी भी Hang हो जाता है फोन तो मिनटों में ऐसे बढ़ाएं Speed

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Smartphone Speed Boosting Tips वक्त के साथ फोन की जरूरत बढ़ने के साथ-साथ हैंग या स्लो होने जैसी समस्याएं होना आम बात है। स्मार्टफोन हम सभी के लिए जरूरी हो चुका है। कई काम को करने के लिए फोन ही एक आसान जरिया बन चुका है। डॉक्यूमेंट सेव करने से लेकर तस्वीरों का पिटारा भी हमारे फोन में ही होता है। हम फोन से होने वाले काम को तो कम नहीं कर सकते हैं, लेकिन हां फोन हैंग न हो या वो स्लो न चले, इसके लिए जरूर हम स्मार्टफोन के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को अपना सकते हैं। आज हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन में हो रहे हैंग या स्लो चलने की समस्या को दूर कर सकते हैं।

फोन को जरूर करें Update (Smartphone Speed Boosting Tips)

अगर आपका भी फोन कभी भी हैंग होने लगता है या स्लो चलता है तो हो सकता है कि आपका फोन, सॉफ्टवेयर अपडेट मांग रहा हो। इसलिए जरूरी है कि अपने फोन का अपडेट चेक करते रहें और फोन को अपडेट भी जरूर करें।

फोन से Cache को करें क्लीयर (Smartphone Speed Boosting Tips)

फोन की इंटरनल मेमोरी में हमारे द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी काम सेव हो जाते हैं। मेमोरी में सभी काम के रेकॉर्ड सेव होने से हमें कोई फायदा नहीं होता है बल्कि इससे नुकसान ही है। फोन की मेमोरी फुल हो जाती है और फिर इसमें हैंग जैसी समस्या होने लगती है। जरूरी है कि अपने फोन का स्टोरेज और Cache समय-समय पर क्लियर करते रहें।

एक बार फोन करें Restart (Smartphone Speed Boosting Tips)

फोन की स्पीड बढाने के लिए जरूरी है कि अपने स्मार्टफोन को समय समय पर रीस्टार्ट करते रहें। ऐसे में बेकार की फाइल्स डीलीट हो जाती हैं और फोन स्लो चलना बंद कर देता हैं। इसलिए कोशिश करें कि दिन में एक बार तो अपने फोन को रीस्टार्ट कर ही लें।

Battery Health करें चेक (Smartphone Speed Boosting Tips)

कुछ यूजर्स की आदत होती है कि वो अपने फोन को बार बार चार्ज करते रहते हैं। हालांकि, ऐसा करना बैटरी पर अधिक दबाव डालता है और इससे बैटरी हेल्थ पर बुरा असर भी पड़ता है। ऐसे में फोन स्लो हो जाता है और हैंग जैसी दिक्कत करने लगता है। इसलिए कोशिश करें कि फोन को ज्यादा देर तक चार्ज न करें। अपने फोन के ओरिजिनल चार्जर के अलावा किसी और फोन के चार्जर से चार्ज न करें। ऐसे में आप फोन को हैंग या स्लो होने से बचा सकते हैं।

Gallery से हटाएं फालतू तस्वीर (Smartphone Speed Boosting Tips)

WhatsApp या अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिए फोन में कई तरह की तस्वीरें ऑटोमेटिकली भी सेव हो जाती हैं। इसके अलावा हम भी फोन में तस्वीर क्लिक करते रहते हैं, जिससे होता ये है कि कई बार फोटो गैलरी में बेकार की तस्वीरों की लाइन लग जाती है। इससे फोन में स्लो या हैंग जैसी दिक्कत होने लगती है। इसलिए समय समय पर फोटो गैलरी को चेक करें और फालतू फोटो को डीलीट कर दें। ऐसे में आपको खुद अपने फोन में बदलाव दिखेगा कि पहले की तुलना में फोन ज्यादा बेहतर काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD