Khabarwala 24 News New Delhi :स्मार्टफोन आज के समय में हर इंसान की जरूरत बन गया है फिर चाहे पढ़ाई हो, काम हो, एंटरटेनमेट के लिए सब चीज के लिए फोन जरूरी है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है। ऐसे में संभावना है कि स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में भी तेजी आ सकती है। आइए जानते हैं कि दुनिया में कौन-कौन से देश स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं।
चीन है सबसे आगे, स्मार्टफोन यूजर्स ज्यादा
चीन वो देश है जहां दुनिया के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं। चीन की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और लोग टेक्नोलॉजी को भी तेजी से अपना रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 100 करोड़ (1 बिलियन) से ज्यादा लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। गांवों से लेकर शहरों तक, हर जगह मोबाइल फोन आम हो गया है। इंडोनेशिया, ब्राजील, रूस और जापान जैसे देश भी स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में आगे हैं लेकिन चीन और भारत से टक्कर करना मुश्किल होगा।
दूसरे नंबर पर है भारत, अमेरिका से आगे
भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। भारत में करीब 70 करोड़ (700 मिलियन) लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका कारण है सस्ता इंटरनेट। कम कीमत में स्मार्टफोन और हर जगह नेटवर्क की पहुंच। खासकर यंगस्टर्स में स्मार्टफोन का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सोशल मीडिया, ऑनलाइन क्लासेस और डिजिटल पेमेंट्स ने इसे और भी पॉपुलर बना दिया है। भारत की आबादी अमेरिका से ज्यादा है तो यहां स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी ज्यादा है।
अमेरिका में भारत-चीन से कम आबादी
स्मार्टफोन यूजर्स के मामले में अमेरिका तीसरे स्थान पर है। यहां 30 करोड़ से ज्यादा लोग स्मार्टफोन चला रहे हैं। अमेरिका की आबादी भारत और चीन से कम है, लेकिन वहां टेक्नोलॉजी तक पहुंच बहुत आसान है। लगभग हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और वे इसका इस्तेमाल काम, ईमेल, ऑनलाइन शॉपिंग और एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच 40 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स का अंतर है। हालांकि अमेरिका की आबादी भारत से काफी कम है।