Oppo A1s and OppoA1i Series ओप्पो कंपनी ने 2 नए A-सीरीज फोन किए लॉन्च, जानें फोन्स में मौजूद फीचर्स व पूरी डिटेल्स

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Oppo A1s and OppoA1i Series चीन में Oppo ने ऑफिशियली 2 नए A-सीरीज फोन Oppo A1s और OppoA1i को लॉन्च किया हैं। ये दोनों फोन चीन में 19 अप्रैल से खरीदे जा सकेंगे। बता दें कि फिलहाल Oppo A1s और OppoA1i रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध हैं। इन दोनों फोन के मार्केट में पेश होने के बाद से ही यूजर्स इन फोन्स में मौजूद विशेषताएं और फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहेंगे, तो चलिए हम आपको बताते हैं Oppo A1s और OppoA1i में मौजूद फीचर्स और कीमत के बारे में।

50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा है  (Oppo A1s and OppoA1i Series)

Oppo A1s में 6.72 इंच की IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें कैमरा सेटअप के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। Dimensity 6002 चिपसेट दी गई है। फोन की स्टोरेज कैपेसिटी 12GB वर्चुअल RAM, 12GB तक LPDDR4x RAM, 512GB तक UFS2.2 है।

मोटाई 7.99 मिमी व वजन 193 ग्राम (Oppo A1s and OppoA1i Series)

अब बात करते है Oppo A1s की बैटरी लाइफ की, तो इसमें 5,000 mAh की बैटरी है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो फोन की मोटाई 7.99 मिमी है और वजन 193 ग्राम है। इस फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन और 12GB+512GB की कीमत 1,399 युआन है। फोन को 3 कलर ऑप्शन नाइट सी ब्लैक, डस्क माउंटेन पर्पल और ग्रीन में खरीदा जा सकेगा।

बेहतर एक्पीरियंस प्रोवाइड कर सकते (Oppo A1s and OppoA1i Series)

Oppo A1s के साथ ही OppoA1i में कई फीचर्स मौजूद हैं, जो कि यूजर्स को बेहतर एक्पीरियंस प्रोवाइड कर सकते हैं। इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कॉस्ट लगभग 12,524 रूपये है और 12GB+256GB वेरिएंट की कॉस्ट लगभग 13,777 रुपये है। वहीं यह फोन आपको 2 कलर ऑप्शन नाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल जैसे शेड्स में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकेगा। OppoA1i में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है।

मोटाई 8.12 मिमी और वजन 185 ग्राम (Oppo A1s and OppoA1i Series)

वहीं कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा है। फोन में Dimensity 6020 प्रोसेसर दी गई है। Oppo A1s की तरह इसमें भी साउंड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। OppoA1i की मोटाई 8.12 मिमी और वजन 185 ग्राम है। इस फोन में 8GB LPDDR4x RAM, 256GB तक UFAS 2.2 स्टोरेज है। 10 वॉट के साथ इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-