CLOSE AD

Nothing Phone 3 Launch Date जुलाई 2025 में लॉन्च होने जा रहा नथिंग फोन 3, iPhone और OnePlus को देगा टक्कर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Nothing Phone 3 Launch Date जुलाई 2025 में नथिंग फोन 3 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते ही Nothing के CEO Carl Pei ने कहा था कि ये ब्रांड का पहला फोन होगा, जो एक ट्रू फ्लैगशिप होगा। ये स्मार्टफोन प्रीमियम मैटेरियल से बना होगा। इसमें खास परफॉर्मेंस अपग्रेड्स होंगे और सॉफ्टवेयर के स्तर पर भी कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। कुल मिलाकर Nothing का ये फोन कई मामलों में खास होने वाला है। हालांकि, फीचर्स को लेकर अभी तक जानकारी नहीं दी गई है।

कितनी हो सकती है कीमत? (Nothing Phone 3 Launch Date)

Android Show: I/O Edition में कार्ल ने बताया कि नथिंग डिजाइन इनोवेशन पर लगातार फोकस रखेगा। ब्रांड अपने फोन्स को एंड्रॉयड के साथ क्लोज इंटीग्रेशन में डेवलप कर रहा है। फोन की कीमत को लेकर भी कार्ल ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनका अपकमिंग फोन 800 पाउंड का होगा।

भारत के मुकाबले ज्यादा कीमत (Nothing Phone 3 Launch Date)

800 पाउंड को भारतीय रुपये में बदलेंगे, तो ये कीमत लगभग 90 हजार रुपये हो जाती है। हालांकि, भारतीय बाजार में ब्रांड इस फोन को इतनी ज्यादा कीमत पर लॉन्च नहीं करेगा। हमने पहले भी ऐसा ही देखा है। कंपनी अपने डिवाइसेस को यूरोपीय मार्केट में भारत के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च करता है।

AI फीचर के साथ आएगा फोन (Nothing Phone 3 Launch Date)

Nothing Phone 2 को कंपनी ने 629 GBP की कीमत पर लॉन्च किया था, जो भारतीय करेंसी में 71,185 रुपये होती है। ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। हालांकि, कंपनी ने भारत में इस फोन को 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।

लेटेस्ट फोन को लेकर कॉन्फिडेंट (Nothing Phone 3 Launch Date)

नथिंग फोन 3 में AI फीचर्स भी मिलेंगे। अगर कंपनी AI फीचर्स को जोड़ती है, तो फोन कम से कम 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है। ये स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च होगा। ब्रांड अपने लेटेस्ट फोन को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट दिख रहा है। अब देखना होगा कि कंपनी अपने ट्रू फ्लैगशिप में क्या फीचर्स देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News