Khabarwala 24 News New Delhi : Most Expensive Smartphones मोबाइल फोन खरीदने से पहले आम जनता को एक बार अपने बजट पर गौर करना पड़ता है। अगर मध्यम वर्ग की बात करें तो वे कम कीमत में अच्छा मोबाइल फोन खरीदने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर हीरे जड़े मोबाइल फोन खरीदने की बात करें तो आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल यह फोन अपनी कीमत और फीचर्स की वजह से महंगा है।
सबसे महंगे स्मार्टफोन की टाॅप-10 लिस्ट (Most Expensive Smartphones)
फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड (Most Expensive Smartphones)
सबसे महंगे फोन में पहले नंबर पर फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड है। इस फोन की कीमत 407 मिलियन डॉलर है। इस फोन के पीछे लगा बड़ा गुलाबी हीरा इसे खास बनाता है। यह फोन 24 कैरेट सोने से बना है। इसे प्लेटिनम कोटिंग और हैक प्रोटेक्शन के साथ तैयार किया गया है।
दूसरे नंबर पर आईफोन 5 ब्लैक डायमंड (Most Expensive Smartphones)
दुनिया के महंगे मोबाइल फोन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईफोन 5 ब्लैक डायमंड है। यह फोन सोने से बना है और इसके होम बटन पर काला हीरा लगा है। इसकी कीमत 15 मिलियन डॉलर है। इस मोबाइल फोन को स्टुअर्ट ह्यूजेस ने तैयार किया है। आईफोन 5 ब्लैक डायमंड में 600 सफेद हीरे जड़े हुए हैं। इसका बैक पैनल 24 कैरेट सोने से बना है। अगर एप्पल लोगो की बात करें तो इसमें 53 अतिरिक्त हीरे जड़े हुए हैं।
स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4एस एलीट गोल्ड (Most Expensive Smartphones)
स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4एस एलीट गोल्ड सबसे महंगे फोन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। इस फोन को भी स्टुअर्ट ह्यूजेस ने ही डिजाइन किया है। इस फोन की कीमत 94 लाख डॉलर है। फोन की एक और खासियत इसका वजन है। इस मोबाइल फोन का वजन 100 कैरेट से भी ज्यादा है। यह फोन भी 24 कैरेट सोने से बना है। इसे कांच की लकड़ी से बड़ी सावधानी से तैयार किया गया है। इस पूरे फोन में 53 हीरे जड़े हुए हैं।
स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4 डायमंड रोज (Most Expensive Smartphones)
स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4 डायमंड रोज भी महंगे फोन की लिस्ट में शामिल है। इस मोबाइल की कीमत 80 लाख डॉलर है। यह मोबाइल फोन सॉलिड रोज गोल्ड से बना है। इसमें 500 हीरे जड़े हुए हैं। इस फोन के होम बटन में 7.4 कैरेट का सिंगल-कट पिंक डायमंड लगा हुआ है जो इसे अनोखा लुक देता है।
गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम (Most Expensive Smartphones)
दुनिया का पांचवा सबसे महंगा स्मार्टफोन गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम है। इस फोन का बेजल प्लैटिनम से बना है। यह फोन हाथ से बनाया गया है। इसमें 130 बेदाग हीरे जड़े हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 97.5 कैरेट है। गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम के पिछले हिस्से में 18 कैरेट का 112 ग्राम गुलाबी सोना लगा है। इस फोन के एप्पल लोगो में 53 हीरे जड़े हुए हैं।
छठा महंगा आईफोन 3जी किंग्स बटन (Most Expensive Smartphones)
आईफोन 3जी किंग्स बटन स्मार्टफोन दुनिया का छठा सबसे महंगा फोन है। इस फोन को पीटर एलोइसन ने डिजाइन किया है, जिसे रूसी फर्म जेएससी एंकोर्ट ने तैयार किया है। यह पूरा स्मार्टफोन सॉलिड प्लैटिनम से बना है। इस फोन का लोगो पिंक गोल्ड से बना है। इसके अलावा इसमें 28 गोल कटे हुए हीरे लगे हुए हैं। इसमें कुल 50 हीरे जड़े हुए हैं। इसमें 10 अनोखे नीले हीरे भी लगे हैं। स्मार्टफोन के दोनों तरफ मैकासर एबोनी वुड से बने हुए हैं, इसे हाथ से पॉलिश किया है।
सातवें स्थान पर गोल्डविश ले मिलियन (Most Expensive Smartphones)
महंगे फोन की लिस्ट में सातवें स्थान पर आता है। एक समय में इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे महंगा फोन भी कहा गया था। यह पूरा फोन 18 कैरेट सफेद सोने से बना है। इसमें वीवीएस-1 ग्रेड के हीरे लगे हैं। इस स्मार्टफोन में पिंक, येलो या व्हाइट गोल्ड कलर का ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1.3 मिलियन डॉलर है।
ग्रेसो लक्सर लास वेगास जैकपॉट फोन (Most Expensive Smartphones)
1 मिलियन डॉलर की कीमत वाला ग्रेसो लक्सर लास वेगास जैकपॉट स्मार्टफोन दुनिया के महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में आठवें स्थान पर है। इस फोन को ग्रेसो लास वेगास जैकपॉट में मशहूर एक्सेसरी डिजाइनर ग्रेसो ने डिजाइन किया है। फोन का बैक पैनल 200 साल से भी ज्यादा पुराने अफ्रीकी पेड़ की लकड़ी से तैयार किया गया है। इस फोन के फ्रंट में ब्लैक डायमंड लगा है। इसके अलावा इसे 180 ग्राम से भी ज्यादा सोने से तैयार किया गया है। स्मार्टफोन के कीपैड का हर बटन नीलम रत्न से सजा है।
नौंवा गोल्डविश रिवोल्यूशन स्मार्टफोन (Most Expensive Smartphones)
दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में नौवें नंबर पर है। इस स्मार्टफोन को गोल्डविश रिवोल्यूशन स्विस कंपनी ने बनाया है। यह फोन गुलाबी और सफेद सोने, हीरे, नीलम ग्लास डिस्प्ले और बढ़िया लेदर से बना है। अलग से एनालॉग घड़ी भी है।
टॉप-10 में वर्टू सिग्नेचर कोबरा स्मार्टफोन (Most Expensive Smartphones)
वर्टू सिग्नेचर कोबरा स्मार्टफोन दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की टॉप-10 लिस्ट में आता है। यह स्मार्टफोन सोने से ढका हुआ है, जिसमें कई रत्न जड़े हुए हैं। इस स्मार्टफोन को हाथ से जड़ा गया है।