Khabarwala 24 News New Delhi : Google Security Feature करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। Google ने आप लोगों के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर रोल आउट किया है। गूगल का नया फीचर एंड्रॉयड फोन को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए लाया गया है। अगर किसी व्यक्ति का फोन तीन दिनों तक लॉक रहेगा तो फोन खुद-ब-खुद रीस्टार्ट हो जाएगा। इस नए फीचर को गूगल प्ले सर्विस के लेटेस्ट वर्जन 25.14 में दिया गया है।
अन-ऑथोराइज्ड एक्सेस रोकना (Google Security Feature)
इस नए फीचर को लाने के पीछे का मकसद डेटा सिक्योरिटी को बढ़ाना और अन-ऑथोराइज्ड एक्सेस को रोकना है। एक बार फोन अगर रीस्टार्ट हुआ तो फोन रीस्टार्ट होने के बाद अनलॉक करने के लिए पासवर्ड/पैटर्न/पिन डालने की जरूरत होगी। रीस्टार्ट होने के बाद फिंगरप्रिंट या फिर फेस अनलॉक फीचर भी काम नहीं करता, पासवर्ड, पिन या पैटर्न के जरिए ही फोन को अनलॉक करना पड़ता है।
iOS में भी मिलता-जुलता फीचर (Google Security Feature)
इस फीचर को इसलिए लाया गया ताकि अगर आपका फोन किसी के हाथ लग भी जाए तो भी कोई व्यक्ति आपके डेटा को एक्सेस न कर पाए। गूगल का ये फीचर iOS 18.1 अपडेट में मिलने वाले इन-एक्टिविटी रीबूट फीचर की तरह है। अगर कोई व्यक्ति एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो भी उन्हें इस फीचर का फायदा मिलेगा। इस अपडेट से न केवल एंड्रॉयड फोन बल्कि टैबलेट इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी फायदा होगा।
फोन रीबूट कर सकता है फीचर (Google Security Feature)
गूगल का ये नया फीचर उन लोगों के काम नहीं आएगा जो लोग हर रोज अपने फोन को लॉक और अनलॉक करते हैं। अगर आपके पास दूसरा फोन भी है जिसे आप बैकअप फोन की तरह कभी-कभी इस्तेमाल करते हैं तो गूगल का ये नया फीचर आप लोगों के फोन को रीबूट कर सकता है। अपडेट रोलआउट होना शुरू हो गया है लेकिन तुरंत ये फीचर सभी को मिल जाएगा, ऐसा भी नहीं है। अगले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे ये फीचर सभी यूजर्स के फोन में पहुंच जाएगा।















