Sunday, October 6, 2024

Tata Altroz ​​Racer सेल बिगाड़ने आ रही ये नई कार, 6 एयरबैग, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट से लैस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Tata Altroz ​​Racer  देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज और हुंडई i20 हैं। अल्ट्रोज और i20 के बीच कड़ा मुकाबला भी देखने को मिलता है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में अल्ट्रोज महज 174 यूनिट से आगे रही। ऐसे में अब कंपनी अल्ट्रोज पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। दरअसल, कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज का रेसर (Altroz Racer) वैरिएंट पेश किया था। अब खबर है कि कंपनी ने इसकी डीलर ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी है। उम्मीद है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।

टाटा अल्ट्रोज रेसर की डीलर ट्रेनिंग (Tata Altroz ​​Racer)

अल्ट्रोज रेसर को कंपनी अपने नए फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर लाने की तैयार कर रही है। इसके इंटीरियर की डीलर प्रेजेंटेशन से पता चलता है कि ये अपनी कैटेगरी के बेस्ट फीचर्स के साथ आएगी। इसमें वेंटीलेटेड लेदरेट सीटें, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, 6-एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे।

प्रीमियम और लग्जरी दिख रहा केबिन (Tata Altroz ​​Racer)

AC वेंट, गियर लीवर और सेंटर कंसोल पर हाई कंट्रास्ट एक्सेंट के साथ इंटीरियर सुपर स्लीक दिखता है। सीटों में रेसिंग धारियां हैं, जिन्हें कंट्रास्ट सिलाई के साथ और भी बेहतर बनाया गया है। लेदर से लिपटे गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील में भी हाई क्लास कंट्रास्ट सिलाई है। रेड एंबिएंट लाइटिंग से केबिन का मूड और भी बेहतर हो जाता है। कुल मिलाकर इसका इसका केबिन काफी प्रीमियम और लग्जरी दिख रहा है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर का दमदार इंजन (Tata Altroz ​​Racer)

टाटा ने अल्ट्रोज रेसर दमदार इंजन लगाया है। इसमें टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110Ps पावर और 140Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

अल्ट्रोज रेसर में सनरूफ भी मिलेगी (Tata Altroz ​​Racer)

इसमें ब्लैक-आउट सनरूफ और एक जेट ब्लैक बोनट दिया है। इसमें दो सफेद रेसिंग स्ट्राइप्स और फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज मिलता है। रेसर में शार्क फिन एंटीना और रियर स्पॉइलर भी मिलता है। इसमें वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ भी मिलती है। इसके साथ इसमें 6 एयरबैग्सस, 5 स्टार क्रैश सेफ्टी, दमदार इंजन, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स वाली ये अपने सेगमेंट की पहली कार है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!