Sugarcane Price Khabarwala 24 News Lucknow: यूपी के गन्ना किसान के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगामी मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हाल ही में शुरु हुए नए पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य (Sugarcane Price ) में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। किसानों को बड़ी राहत देते हुए इस बार 25 रुपये प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें गन्ना एवं चीनी उद्योग, औद्योगिक विकास विभाग, आवास विभाग व नगर विकास विभाग समेत कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
आपको बता दें कि बीती 24 सितम्बर को भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के नेताओं ने लखनऊ में महापंचायत करने के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वस्त किया था इस बार पेराई सत्र शुरू होते ही गन्ना मूल्य (Sugarcane Price ) तय कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया था। इस बार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किसानों को प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य में बढोत्तरी का तोहफा दे सकती है।
सूत्रों के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में नयी शीरा नीति आ सकती है। इस नीति के तहत प्रदेश में देसी शराब बनाने वाली डिस्टलरियों को दिये जाने वाले सस्ते आरक्षित शीरे का कोटा बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। विधानमंडल सत्र का शीतकालीन सत्र भी अगले महीने बुलाए जाने की तैयारी है। इससे संबंधित संसदीय कार्य विभाग का प्रस्ताव भी पास कराया जाएगा।