Khabarwala 24 News Hapur : SSV(PG)College की महिला टीम ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के परिसर में आयोजित योग की अर्न्तमहाविद्यालयी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त किया। विश्वविद्यालय स्तरीय योग प्रतियोगिता में 12 महिला टीमों ने प्रतिभाग किया था। महाविद्यालय लौटने पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति व प्राचार्य ने योग प्रशिक्षक मोहित शर्मा तथा पायल शर्मा व प्रतिभाग टीम को भी बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।
SSV(PG)College के प्रबन्ध समिति के मंत्री अमित अग्रवाल (छावनी वाले) ने बताया कि पूरी प्रबन्ध समिति के प्रयासों से सभी छात्र-छात्राओं के लिए योग प्रशिक्षण का कोर्स दो वर्ष पूर्व प्रारम्भ किया गया था। उसका ही परिणाम है कि दूसरे ही वर्ष में विश्वविद्यालय स्तर पर SSV(PG)College ने योग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जिससे महाविद्यालय का नाम विश्वविद्यालय स्तर पर रोशन हुआ है।
SSV(PG)College के प्रबन्ध समिति प्रधान श्री अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले) ने कहा कि महाविद्यालय की योग टीम ने विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । उन्होने बताया कि योग प्रतियोगिता महाविद्यालय के 3 छात्र व 1 छात्रा राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयनित हुए है जोकि गौरव की बात है।
इन्होंने किया प्रतिभाग (SSV(PG)College)
प्रतियोगिता में SSV(PG)College की छात्रा पूनम, शालिनी, शिवानी, सोनी, हंसिका, प्राची, वंशिका, आयुषी एवं नैना ने प्रतिभाग किया।
यह रहे मौजूद (SSV(PG)College)
इस अवसर पर SSV(PG)College के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वाले), मंत्री अमित अग्रवाल (छावनी वाले), उपमंत्री राजेन्द्र अग्रवाल (रोशे), प्रोफेसर आर.डी. शर्मा, चेतन प्रकाश (एल.आई.स वाले), नरेन्द्र गर्ग (आलू वाले), जयभगवान गौतम, विनोद गुप्ता (लैब वाले), भारत भूषण (चावल वाले), सुशान्त बंसल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चन्द्र सिंह, डॉ. नीनू अग्रवाल, डॉ. सुदर्शन त्यागी, सचिन कुमार एवं समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।
