CLOSE AD

World Test Championship बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारत की WTC फाइनल की दावेदारी और हुई मजबूत, समझिए समीकरण

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : World Test Championship बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली धमाकेदार जीत के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दावेदारी और मजबूत हो गई है। टीम इंडिया का इस बार लगातार तीसरी बार फाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन अभी जगह पक्की नहीं हुई है।

टीम इंडिया को आने वाले कुछ महीनों में घरेलू और फिर विदेशी जमीन पर जाकर टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश को 2-0 से हराने के बाद टीम इंडिया घर पर न्यूजीलैंड के इसी महीने खेलेगी। इस सीरीज का नतीजा बहुत हद तक फाइनल की रेस में भारत की स्थिति साफ कर देगा।

भारत के कितने मैच बचे हैं (World Test Championship)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम को अभी 8 मुकाबले और खेलने है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के साथ दो मुकाबले इस महीने खेले जाएंगे जबकि एक टेस्ट अगले महीने के पहले हफ्ते में खेला जाएगा। नवंबर के आखिरी हफ्ते में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी।

अंक तालिका की स्थिति (World Test Championship)

भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे और श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। भारत ने 11 टेस्ट खेलकर 8 में जीत दर्ज की है। इसमें 2 मुकाबले हारा या 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। टीम इंडिया के पास 98 अंक हैं और जीत का प्रतिशत 74.24 है। दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया 12 टेस्ट में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 90 अंक हासिल किए हैं। श्रीलंका 9 मैच में 5 जीत और 4 हार के साथ तीसरे नंबर पर है।

भारत को जीतने होंगे मैच (World Test Championship)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को अपने बचे बाकी के 8 टेस्ट में से सिर्फ 4 में जीत दर्ज करना होगा। भारत ने अगर न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज जीती तो वो अपनी जगह फाइनल में लगभग पक्की कर लेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 मैच जीतने के साथ ही वह आधिकारिक तौर पर फाइनल में पहुंच जाएगा।

बाहर हो सकता है भारत (World Test Championship)

भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीते या 1-0 से जीत मिली तो मामला गड़बड हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया से भारत ने पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीती थी। इस बार भी ऐसा हुआ तो फिर टीम इंडिया को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका सीरीज के नतीजे का इंतजार करना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में भारत को हरा दिया और भारत न्यूजीलैंड से सीरीज हार जाए तो अफ्रीका को हरा श्रीलंका फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगा।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-