Khabarwala 24 News Hapur: Chess Championship जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 15 ओपन 2023-24 का आयोजन 15 दिसंबर से तीन दिवसीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल रेटिंग तथा यू.पी स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 15 गर्ल्स 2023 24 का आयोजन यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 15 से 17 दिसंबर में किया जा रहा है। यू पी स्टेट चेस चैंपियनशिप का आयोजन डॉ संजय कपूर प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन, ए के रायजादा सेक्रेट्री उत्तर प्रदेश चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा डाक्टर आयुष सिंघल मैनेजिंग डायरेक्टर जेएमएस वर्ल्ड स्कूल, जिला खेल कार्यालय की देखरेख में होगा ।
इस चैंपियनशिप में अंडर सेवन अंडर,नाइन अंडर, इलेवन अंडर, 13 तथा अंडर 15 के लिए चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 से 17 दिसंबर तक जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से खिलाड़ी प्रतिभा दिखाने आएंगे। इसमें अभी तक 150 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस चैम्पियनशिप के विजेता को सीधा नेशनल खेलने का मौका मिलगा तथा इस चेम्पियनशिप के विजेताओं को कुल तीस हजार से ज्यादा के पुरस्कार वितरित किए जाएेंगे।
