इंफाल, 14 सितंबर (khabarwala24)। मणिपुर की राजधानी इंफाल में खेलों की धूम मच गई है। खुमान लंपक इंडोर स्टेडियम में रविवार को पहली ‘डीजीएआर मणिपुर राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप 2025’ का धूमधाम से उद्घाटन हुआ। यह तीन दिवसीय आयोजन असम राइफल्स (डीजीएआर) और मणिपुर जूडो एसोसिएशन (एमजेए) के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।
राज्य के छह जिलों से लगभग 500 युवा जूडोका विभिन्न वर्गों में अपनी ताकत आजमा रहे हैं। यह चैंपियनशिप न केवल प्रतिभाओं को निखारने का मंच बनेगी, बल्कि खेल भावना को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उद्घाटन समारोह में डीआईजी आईजीएआर अनन्या बोराल मुख्य अतिथि रहीं। khabarwala24 से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह आयोजन उनके लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा, “पहली डीजीएआर मणिपुर राज्य जूडो चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह कार्यक्रम एमजेए के प्रस्ताव पर आधारित है, जो खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया। असम राइफल्स हमेशा युवाओं को सशक्त बनाने में सक्रिय रही है। खेल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संयुक्त प्रयास नवोदित जूडोकाओं के लिए एक मजबूत मंच साबित होगा। हमारा लक्ष्य संभावित खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। मणिपुर जूडो एसोसिएशन को इससे नई प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा। बोराल ने बताया कि चैंपियनशिप में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में मुकाबले होंगे, जो आईजेएफ और जेएफआई नियमों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।
मणिपुर जूडो एसोसिएशन के महासचिव सोइबाम इंद्रकुमार ने भी आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह चैंपियनशिप राज्य में जूडो को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कदम है। मणिपुर हमेशा से जूडो का गढ़ रहा है, जहां से लिंथोई चनंबम जैसी विश्व चैंपियन निकली हैं।” इंद्रकुमार ने बताया कि एमजेए ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईआईएस) के साथ साझेदारी की है, जो ग्रासरूट स्तर पर प्रशिक्षण और टूर्नामेंट आयोजित करने में सहयोग कर रहा है। हिंसा प्रभावित राज्य में जूडो युवाओं के लिए जीवनरेखा बन गया है। आईआईएस की मदद से हमने जूडो सेंटरों को पुनर्जीवित किया है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।