Khabarwala 24 News New Delhi:T20 World Cup 2026 BCCI ने जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, तो कई फैसलों ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। सबसे ज्यादा चर्चा में रहा विकेटकीपर-बल्लेबाज जीतेश शर्मा का नाम, जिन्हें शानदार स्ट्राइक रेट और सीमित मौकों में प्रभावी प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर कर दिया गया।
सिर्फ 39 गेंदों में दिखाई काबिलियत (T20 World Cup 2026)
इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीतेश शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी की थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें बतौर विकेटकीपर मौका मिला, जबकि संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा।
पिछली दो टी20 सीरीज में जीतेश शर्मा पांच पारियों में बल्लेबाजी के लिए उतरे।
- गेंदें: 39
- रन: 62
- स्ट्राइक रेट: लगभग 159
भले ही आंकड़े बहुत बड़े न दिखें, लेकिन खास बात यह रही कि जीतेश ने छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती दी।
फिनिशर के रोल में भी रहे सफल (T20 World Cup 2026)
जीतेश शर्मा ने यह साबित किया कि वह सिर्फ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि
- दबाव में रन बना सकते हैं
- निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं
- और विकेटकीपिंग में भी भरोसेमंद विकल्प हैं
इसी वजह से माना जा रहा था कि उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह जरूर मिलेगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
विकेटकीपर की जिम्मेदारी किसे मिली? (T20 World Cup 2026)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भारतीय स्क्वाड में विकेटकीपर के तौर पर
- संजू सैमसन
- ईशान किशन
को चुना गया है। संकेत यही हैं कि प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को प्राथमिकता मिल सकती है, जबकि ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर की भूमिका सौंपी गई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


