SL vs ZIM T20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Colombo : SL vs ZIM चौंकिए मत, T20 इंटरनेशनल में सिर्फ तीसरी बार हुआ है और वो भी बीते 50 दिनों के अंदर. जब पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने से चूकने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में धूल चटा दिया है। वह भी तब जब उन्होंने कोलंबो में खेले श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले के आखिरी ओवर में 20 रन चेज करते हुए अपनी जीत की इबारत लिखी। ये सच है कि क्रिकेट की पिच पर जिम्बाब्वे के लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं बीते थे, लेकिन, अब वो उससे उबरने में जुटा है। वो कुछ वैसा करता दिखा है, जैसा पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया और फिर इंग्लैंड ने करके दिखाया है। कुल मिलाकर कहें तो जिम्बाब्वे क्रिकेट श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में पटरी पर लौटता दिख रहा है। बेशक ये T20 फॉर्मेट वाला मैच है पर यहां मिली जीत इस टीम के लिए बुस्टर डोज की तरह है।

50 दिनों के अंदर तीसरी बार हुआ है ऐसा (SL vs ZIM)

अब आप सोच रहे होंगे कि जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा क्या किया जो 50 दिनों के अंदर ही 3 बार हुआ और उससे पहले T20 इंटरनेशनल में देखने को नहीं मिला तो ये चीज जिम्बाब्वे के आखिरी ओवर में किए रनचेज से जुड़ी है। दरअसल, T20 इंटरनेशनल में अब तक सिर्फ 3 बार 20 या उससे ज्यादा रन का टारगेट आखिरी ओवर में तेज हो सका है और ये तीनों 50 दिनों के भीतर के हैं।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद जिम्बाब्वे ने किया (SL vs ZIM)

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी T20 में भारत के खिलाफ और इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 21-21 रन आखिरी ओवर में सफल चेज किए थे। वहीं अब 16 जनवरी 2024 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 20 रन आखिरी ओवर में चेज किए। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ 174 रन का टारगेट रोमांचक अंदाज में चेज करते हुए सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया।

पहली गेंद पर 7 रन, आखिरी ओवर में चेज (SL vs ZIM)

जिम्बाब्वे ने अपने रन चेज में पहली ही गेंद पर 7 रन बटोरे और वो इस तरह से क्योंकि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ल्यूक जॉन्गवे ने एंजलो मैथ्यूज की नो बॉल पर सिक्स लगा दिया। उसके बाद अगली लीगल डिलीवरी पर उन्होंने छक्का जड़ा जबकि दूसरी गेंद पर सिक्स जड़ा. अब अगली 4 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बने। चौथी गेंद पर सिंगल आया और फिर 5वीं गेंद पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मंदाने ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी।

Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया

Add
Add

Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया Sl vs zim t20 इंटरनेशनल में 50 दिन के अंदर तीसरी बार हुआ ऐसा, श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे ने करके दिखाया

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-