नई दिल्ली, 19 दिसंबर (khabarwala24)। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया। गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर खिताब जीता। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए थे, और हरियाणा 193 रन पर सिमट गई। झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है।
कप्तान ईशान किशन का झारखंड की जीत में अहम योगदान रहा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार बल्लेबाजी करने वाले किशन ने फाइनल में 49 गेंद पर 101 रन की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शीर्ष स्कोरर भी हैं। आइए देखते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित घरेलू क्रिकेट की इस वार्षिक और प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट के शीर्ष 5 बल्लेबाज कौन हैं।
ईशान किशन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ईशान ने 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 197.32 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 113 रहा।
हरियाणा के अंकित कुमार दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। 11 मैचों की 11 पारियों में अंकित ने 5 अर्धशतक लगाते हुए 448 रन बनाए।
झारखंड के कुमार कुशाग्र तीसरे नंबर पर रहे। कुशाग्र ने 10 मैचों की 10 पारियों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 422 रन बनाए।
हरियाणा के यशवर्धन दलाल 11 मैचों की 10 पारियों में 5 अर्धशतक की मदद से 398 रन बनाकर चौथे स्थान पर रहे।
शीर्ष 4 में दो बल्लेबाज झारखंड के और दो बल्लेबाज हरियाणा के रहे। यही वजह रही कि दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थीं।
पांचवें स्थान पर अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे रहे। मुंबई के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 10 मैचों की 10 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 391 रन बनाए।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















