CLOSE AD

Sanju Samson Stormy Century संजू सैमसन का बल्ला फिर गरजा, तूफानी शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफ्रीका की घर में उड़ गई धज्जियां

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Sanju Samson Stormy Century भारत के हरफनमौला बल्लेबाज संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया।

डरबन में खेले गए इस मैच के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए संजू सैमसन ने शतक जड़ा और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। सैमसन की इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के निकले। संजू ने 50 गेंदों में 107 रन की पारी खेली। संजू सैमसन ने 47 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की।

दमदार प्रदर्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए (Sanju Samson Stormy Century)

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। साथ ही मैच में दमदार प्रदर्शन के लिए संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 में संजू सैमसन तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। पहले रोहित शर्मा 35 गेंदों में तेज शतक लगा चुके हैं। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने 14 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 55 गेंद पर शतक ठोका था।

पहले मैच में 61 रनों से मात देने का काम (Sanju Samson Stormy Century)

इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी 20 मैच में 61 रनों से मात देने का काम किया। भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को जमने का जरा मौका भी नहीं दिया। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। आवेश खान ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।

सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने (Sanju Samson Stormy Century)

अब संजू सैमसन ने अपने कप्तान को पीछे छोड़ दिया। संजू सैमसन टी 20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। उन्होंने तीसरी बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। ऋषभ पंत ने 54 पारियों में दो और धोनी ने 85 पारियों में दो बार ऐसा किया। संजू सैमसन ने ईशान और केएल राहुल की बराबरी करने का काम किया। राहुल ने 8 पारियों में 3 बार और किशन ने 16 पारियों में 3 बार 50+ स्कोर बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News