Khabarwala 24 News New Delhi : Rishabh Pant एक पुरानी कहावत है कि रास्ते में गिरते तो सभी हैं, लेकिन मंजिल उन्हीं को मिलती है जो गिरकर खुद को संभालना जानते हैं। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत एक बार फिर मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। लेकिन, 30 दिसंबर 2022 को जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तब बहुत सारे लोगों ने ये जरूर सोचा होगा कि उनके क्रिकेट करियर का ‘द एंड’ हो चुका है।
ऋषभ पंत के लिए बैसाखी से बैट तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्हें टॉप लेवल पर फिर से क्रिकेट खेलने के लिए चमत्कार की जरूरत थी और वो कर दिखाया।
ऋषभ पंत हैं ‘द मिरेकल मैन’ (Rishabh Pant)
BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में पंत के उस सफर को दिखाया गया है, जब डॉक्टर भी परेशान हो गए थे और सोचने लगे थे कि वो कैसे मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन ऋषभ पंत का जज्बा हार मानने को तैयार नहीं था।
वीडियो में ऋषभ पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर कुछ चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। डॉक्टर ने कहा कि भयानक एक्सीडेंट के बाद पैर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं था जो डैमेज नहीं हो। इस हालात को देखते हुए डॉक्टर आर्थोपीडिक सर्जन दिनेश पर्डीवाला काफी टेंशन में थे और उन्होंने पंत से कहा कि आपका प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना एक तरह से चमत्कार होगा।
पहला एपिसोड रिलीज करेगी (Rishabh Pant)
डॉक्टर की बातें सुनकर ऋषभ पंत ने जो कहा वो उनके जज्बे के बारे में बताता है। स्टार खिलाड़ी ने जवाब दिया- ”मैं मिरेकल मैन (चमत्कार करने वाला) हूं, दो बार किया और तीसरी बार भी करूंगा।
” ‘द मिरेकल मैन’ का पहला एपिसोड BCCI रिलीज करेगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कन्फर्म किया कि ऋषभ पंत अब बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के लिए फिट हो चुके हैं और वो आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करेंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो भी शेयर की जिसमें पंत ट्रेनिंग सेशन में पुराने अंदाज में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं।