RCB Play IPL 2024 Final फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 1-2 नहीं. बल्कि बन रहे 6 अनोखे संयोग

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : RCB Play IPL 2024 Final 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कौन सी 2 टीमें फाइनल खेलेगी। इसका फैसला अगले 3 मैचों में हो जाएगा। इस प्लेऑफ की सबसे सुंदर कहानी विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रची है।

आईपीएल 2024 के पहले हाफ को देखकर ऐसा लग रहा था कि आरसीबी बुरी तरह प्लेऑफ से बाहर होने वाली है, लेकिन बेंगलुरु की सेना ने करिश्माई अंदाज में वापसी की और सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई।

बेंगलुरु ने की करिश्माई कमबैक (RCB Play IPL 2024 Final)

बेंगलुरु के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि आरसीबी यहां भी नहीं रुकने वाली है। बेंगलुरु फाइनल तक का सफर तय करेगी। बेंगलुरु के लिए 6 अनोखे संयोग बन रहे हैं, जो दर्शाता है कि आरसीबी फिर से फाइनल खेलने वाली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार फाइनल आईपीएल 2016 में खेला था।

इस दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली थे। बेंगलुरु इस सीजन ट्रॉफी आसानी से जीत सकती थी, लेकिन चेज करने के दौरान आखिरी में बेंगलुरु के बल्लेबाज साथ नहीं दे सके, जिसके कारण आरसीबी मुकाबला हार गई। अब आरसीबी आईपीएल 2024 में फिर से फाइनल खेल सकती है। इसके लिए एक-दो नहीं, बल्कि कुल 6 अनोखे संयोग बन रहे हैं।

1-2 नहीं. बल्कि 6 संयोग देखें (RCB Play IPL 2024 Final)

पहला संयोग- आईपीएल 2016 में ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास था, अब आईपीएल 2024 में भी ऑरेंज कैप कोहली के पास ही है।
दूसरा संयोग- आईपीएल 2016 में आरसीबी और हैदराबाद दोनों ने प्लेऑफ खेला था, अब आईपीएल 2024 में भी दोनों टीमें प्लेऑफ में है।
तीसरा संयोग- 2016 में हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे। आईपीएल 2024 में भी हैदराबाद के कप्तान ऑस्ट्रेलियाई है।
चौथा संयोग- आईपीएल 2016 में हैदराबाद के ओपनर ऑस्ट्रेलियाई थे। 2024 में भी हैदराबाद के ओपनर ऑस्ट्रेलियाई है।
पांचवां संयोग- आईपीएल 2016 में आरसीबी, एसआरएच और केकेआर प्लेऑफ में थे, 2024 में भी ये तीनों टीमें प्लेऑफ में है।
छठा संयोग- 2016 में हैदराबाद ने फेयर प्ले का अवॉर्ड जीता था। 2024 में भी फेयर प्ले अवॉर्ड की रेस में हैदराबाद टॉप पर है।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-