नई दिल्ली, 8 जनवरी (khabarwala24)। विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा, निखत जरीन, विश्व बॉक्सिंग कप स्वर्ण पदक विजेता हितेश गुलिया ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में आसान जीत के साथ एलीट पुरुष और महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
यह पहली बार है जब पुरुष और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप एक ही जगह पर एक साथ हो रही हैं, जिसमें हर वर्ग के लिए 10 वेट कैटेगरी में 600 मुक्केबाज मुकाबला कर रहे हैं। ऑल इंडिया पुलिस टीम की मीनाक्षी (विमेन 45-48 किग्रा) ने पंजाब की कशिश मेहता को 5:0 के स्कोर से हराया, जबकि निखत (48-51 किग्रा) ने मणिपुर की लैंचेनबी चानू टोंगब्राम को उसी अंतर से हराया।
पुरुषों के 65-70 किग्रा क्वार्टर फाइनल में, हितेश ने पंजाब के तेजस्वी को 5:0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पवन बर्तवाल (50-55 किग्रा), जदुमणि सिंह (50-55 किग्रा), और सचिन (55-60 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पवन ने अरुणाचल प्रदेश के टायसन को, जदुमणि ने पंजाब के निखिल को और सचिन ने उत्तर प्रदेश के करण को हराया।
महिलाओं के 51-54 किग्रा क्वार्टर फाइनल में, प्रीति ने पंजाब की हरमीत कौर विर्क को 5:0 से हराया। साक्षी ने पूनम को 4:1 से मात दी।
इससे पहले बुधवार को, निखत जरीन, पवन बर्तवाल, और सुमित ने अपने-अपने मैच जीते थे।
महिलाओं की 48-51 किग्रा में रेफरी ने पहले राउंड में निखत जरीन के दबदबे को देखते हुए लद्दाख की कुलसुमा बानो के खिलाफ चल रहे मुकाबले को रोक दिया था। पवन (पुरुषों की 50-55 किग्रा) ने ललित को हराया, जबकि सुमित (पुरुषों की 70-75 किग्रा) ने मध्य प्रदेश के कपिल को हराया। दोनों मुकाबले तीसरे राउंड में रोक दिए गए।
हरियाणा की पूजा (75–80 किग्रा) ने चंडीगढ़ की अंजू को 5-0 से हराकर अपना क्लास दिखाया, जबकि जदुमणि (50–55 किग्रा) तमिलनाडु की आर पार्थिबन के खिलाफ इतनी हावी थीं कि रेफरी ने दूसरे राउंड में मुकाबला रोक दिया।
पुरुषों के सेक्शन में अमित पंघाल (50–55 किग्रा) ने हरियाणा के प्रियांशु को 3-2 से हराया।
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की शुरुआत 4 जनवरी को हुई थी। 10 जनवरी तक टूर्नामेंट खेला जाएगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















