पर्थ, 19 अक्टूबर (khabarwala24)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय फैंस में गजब का जोश देखने को मिल रहा है। फैंस का दावा है कि इस मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजेगा और दोनों के शतक लगभग तय हैं।
फैंस को भरोसा है कि पर्थ के मैदान में सिर्फ रोहित-विराट ही नहीं, टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे, टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की लीड हासिल करेगी।
एक स्थानीय भारतीय फैंस ने कहा कि पर्थ में रोहित और कोहली जबरदस्त वापसी करेंगे और शतक जरूर बनाएंगे। विराट-रोहित के रिटायरमेंट की चर्चाओं को खारिज करते हुए फैंस ने कहा कि लोग रोहित और कोहली के बारे में बातें करते हैं, लेकिन कोहली की फिटनेस बेजोड़ है। दोनों 2027 तक विश्व कप खेलेंगे।
पंजाब के अमृतसर से आए एक प्रशंसक ने कहा कि मैं तीन दिन के लिए यहां आया हूं। हार-जीत से ज्यादा जरूरी है कि मैच रोमांचक हो और दर्शकों को मजा आए। रोहित और कोहली शानदार प्रदर्शन करेंगे, देखने में मजा आएगा। फैंस ने युवा कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की। एक प्रशंसक ने कहा कि युवराज सिंह को धन्यवाद, जिन्होंने गिल और अभिषेक शर्मा जैसे दो खिलाड़ियों को तैयार किया। अर्शदीप सिंह भी पंजाब का नाम रोशन करेंगे।
विराट कोहली के रिटायरमेंट की अटकलों पर फैंस ने दोहराया कि वह 2027 तक विश्व कप खेलेंगे। प्रशंसकों ने कहा कि आज के मैच में रोहित और कोहली का साथ चाहिए। दोनों को ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए कि भारतीय टीम को उन पर गर्व हो। प्रशंसक ने कहा कि हर खिलाड़ी को कभी न कभी टीम से रिटायरमेंट लेनी पड़ता है, लेकिन गिल के युवा नेतृत्व के साथ रोहित-कोहली का अनुभव जरूरी है। ये दोनों सीनियर खिलाड़ी टीम में ऐसे युवाओं को तैयार करें जो टीम को आगे ले जा सकें।
बता दें कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ओपनिंग में उतरी है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।