IPL 2025 Rules आईपीएल से पहले बीसीसीआई ने बड़े फैसले लेकर चौंकाया, गेंद पर लार का इस्तेमाल और दूसरी पारी में लागू होगा ये नियम

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : IPL 2025 Rules आईपीएल का आगाज आज से होना है। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल से पहले कुछ बड़े फैसले लेकर चौंका दिया है। दो नए नियम लाकर बीसीसीआई ने ऐसा काम कर दिया है, जिससे मैच के फैसले पर निश्चित तौर पर काफी ज्यादा फर्क देखने के लिए मिलेगा। बीसीसीआई इन नियमों को लेकर काफी वक्त से विचार कर रही थी, जब सभी टीमों के कप्तानों के बीच मीटिंग हुई तो इस पर आखिरी मोहर लगा दी गई। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब आईपीएल के मैच के दौरान ​गेंदबाज गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अब लार यूस कर सकेंगे गेंद पर (IPL 2025 Rules)

साल 2020 से पहले ​गेंदबाज गेंद पर लार का प्रयोग करते थे, लेकिन इसके बाद आईसीसी ने इस पर बैन लगा दिया था। यही वजह रही कि ऐहतियात के तौर पर बीसीसीआई ने आईपीएल में भी इस निमय को लागू कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में तो अभी भी ये नियम चल रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अब इस पर से बैन हटा दिया है। यानी गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार लगा सकेंगे, इससे उन्हें स्विंग भी मिलेगी।

दूसरी पारी में ले सकते है बॉल (IPL 2025 Rules)

इस बीच अगर दूसरे बड़े नियम की बात की जाए तो वे और भी ज्यादा बड़ा है। आईपीएल मैच के दौरान जो टीम बाद में गेंदबाजी करेगी, उसे दो गेंदें मिलेंगी। दूसरी पारी के 11 ओवर के बाद यानी 12वें ओवर से टीम को नई गेंद दी जाएगी। यानी पहले 11 ओवर में एक बॉल चलेगी और 12वें ओवर से दूसरी गेंद आ जाएगी। दरअसल आईपीएल के ज्यादा मैच शाम को ही होते हैं।

टॉस का महत्व कम हो जाएगा (IPL 2025 Rules)

पहली पारी के बाद ओस यानी ड्यू आ जाती है। इससे गेंदबाजों को और ​फील्डिंग करने वाली टीम को नुकसान होता है। कई बार तो टॉस ही ये तय कर देता है कि मैच कौन सी टीम जीतेगी। इससे बचने के लिए बीसीसीआई ने ये फैसला किया है। इससे फायदा ये होगा कि टॉस का महत्व कम हो जाएगा और टॉस जीतने वाली टीम को कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा।

दूसरी नई बॉल चाहिए कि नहीं (IPL 2025 Rules)

दूसरे नियम में एक शर्त भी रखी गई है। कहा गया है कि गेंद बदलने का फैसला मैच के दौरान अंपायर करेंगे। बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि गेंद बदलने का फैसला अंपायर करेंगे, वे देखेंगे कि 11 ओवर के बाद गेंद को बदलने की जरूरत है कि नहीं। जाहिर है कि आईपीएल के जो भी मैच दिन के होंगे, उसमें गेंद बदलने की जरूरत नहीं होती, ये मैच शाम को सात बजे तक खत्म हो जाते हैं और तब तक ड्यू नहीं आती है। यानी रात के मैच में ही इस नियम को लागू करने की जरूरत होगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-