Khabarwala24 News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन यानी 2008 में एक ऐसी घटना घटी थी, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 10वें मैच के बाद हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। उस समय हरभजन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे, जबकि श्रीसंत पंजाब की ओर से खेल रहे थे। यह घटना आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक मानी जाती है। अब, लगभग 18 साल बाद, इस घटना का अनदेखा वीडियो सामने आया है, जिसे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने शेयर किया है।
क्या थी पूरी घटना?
यह वाकया 25 अप्रैल 2008 को मोहाली में खेले गए मैच के बाद का है। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें हाई-फाइव और हाथ मिलाने में व्यस्त थीं। इसी दौरान हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत आमने-सामने आए। ललित मोदी के मुताबिक, हरभजन ने श्रीसंत को “इधर आ” कहकर बुलाया और फिर अपने हाथ के पिछले हिस्से से उन्हें थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना मैदान पर मौजूद सिक्योरिटी कैमरे में कैद हो गई थी, लेकिन टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने इसे नहीं दिखाया। उस समय ब्रॉडकास्टर्स ने विज्ञापन चला दिया था, और जब कवरेज दोबारा शुरू हुई, तो श्रीसंत की आंखों में आंसू दिखे और बाकी खिलाड़ी परेशान नजर आए।
ललित मोदी ने खोला राज
ललित मोदी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो उनके पास सुरक्षित था, क्योंकि यह सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था। ललित मोदी ने कहा, “मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। जैसे ही भज्जी और श्रीसंत मिले, भज्जी ने उन्हें बैकहैंड से थप्पड़ मार दिया।” इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान हैं, क्योंकि इतने सालों बाद इस घटना का साफ वीडियो सामने आया है।
One of the wildest moments in IPL history, Unseen footage of the Bhajji–Sreesanth slapgate that never been aired#IPL pic.twitter.com/E9Ux8bodOW
— Vishal (@Fanpointofviews) August 29, 2025
हरभजन पर लगा था 11 मैचों का बैन
इस घटना के बाद हरभजन सिंह को कड़ी सजा मिली थी। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने उन पर 11 आईपीएल मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था। श्रीसंत इस घटना से इतने आहत हुए थे कि उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने हरभजन से कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और इरफान पठान ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पंजाब के खिलाड़ियों ने भी श्रीसंत को संभाला, ताकि वह कोई जवाबी प्रतिक्रिया न दें।
हरभजन ने मांगी थी माफी
हरभजन सिंह ने इस घटना के बाद कई बार एस. श्रीसंत से माफी मांगी। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन ने कहा, “अगर मुझे अपनी जिंदगी में कुछ बदलने का मौका मिले, तो मैं उस गलती को सुधारूंगा। वह मेरी गलती थी, और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुझे इसका बहुत अफसोस है।” हरभजन ने इस घटना को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया।
अब मिट चुकी हैं दूरियां
समय के साथ हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच की तल्खियां खत्म हो चुकी हैं। दोनों ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साथ में खेला, बल्कि 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जीत में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा, दोनों को एक साथ कमेंट्री करते हुए भी देखा गया है। फैंस को यह देखकर खुशी होती है कि अब दोनों खिलाड़ियों के बीच दोस्ती हो चुकी है।
आईपीएल (IPL) के इतिहास में एक काला अध्याय
हरभजन और श्रीसंत का थप्पड़कांड आईपीएल के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है। इस घटना ने उस समय क्रिकेट जगत में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब 18 साल बाद सामने आए इस वीडियो ने एक बार फिर उस विवाद को ताजा कर दिया है। ललित मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने फैंस के बीच चर्चा छेड़ दी है, और लोग इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।