पुणे, 30 अगस्त (khabarwala24)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शनिवार को स्वर्गीय सुशांत चिपलकट्टी इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल सुनिश्चित कर लिया है। इसके साथ ही महिलाओं के डबल्स फाइनल में भी जगह बना ली।
पीई सोसाइटी के मॉडर्न पीडीएमबीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिक्स्ड डबल्स में सी. लालरामसांगा और तारिणी सूरी ने जापान के शुजी सवाडा और आओई बन्नो को 19-21, 21-12, 21-13 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 49 मिनट तक चला।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में वंश देव और श्रावणी वालेकर ने शानदार वापसी करते हुए हमवतन बोर्निल आकाश चांगमई और जेनिथ एबिगेल को 16-21, 21-13, 21-19 से मात दी।
दोनों भारतीय जोड़ियों के फाइनल में पहुंचने से तय हो गया है कि मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड भारत के ही नाम होगा।
विमेंस डबल्स में आन्या बिष्ट-एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने जापान की अनरी यामानाका-सोना योनेमोटो की जोड़ी को 21-19, 22-24, 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला 1 घंटे 22 मिनट तक चला।
अब भारतीय जोड़ी फाइनल में जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त आओई बन्नो और युजू उएनो से भिड़ेगी।
इस बीच, सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा कर रहे अन्य भारतीय शटलर अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए। इसी के साथ टूर्नामेंट में उनका अभियान भी समाप्त हो गया।
विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में गैर-वरीयता प्राप्त भारतीय शटलर दीक्षा सुधाकर ने थाईलैंड की नौवीं वरीयता प्राप्त पिमचानोक सुथिविरियाकुल को 21-11, 19-21, 21-9 से शिकस्त दी। वहीं, दियांका वाल्डिया ने हमवतन ऋषिका नंदी को 21-9, 13-21, 21-12 से हराया।
मिक्स्ड डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत के बोर्निल आकाश चांगमई-जेनिथ एबिगेल की जोड़ी ने भव्या छाबड़ा और एंजेल पुनेरा की जोड़ी को 23-21, 21-17 से शिकस्त दी।
यह टूर्नामेंट पुणे डिस्ट्रिक्ट मेट्रोपॉलिटन बैडमिंटन एसोसिएशन (पीडीएमबीए) की ओर से बीडब्ल्यूएफ, बीएआई और एमबीए के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने उलटफेरों के साथ दबदबा बनाया हुआ है।
आरएसजी
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।