Indian Premier League Record सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, क्रिकेट के गलियारों में चर्चा, नंबर-2 वाला नाम करेगा हैरान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Indian Premier League Record आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ इसी की चर्चा हो रही है। कोई रिकॉर्ड्स की बात कर रहा है तो वहीं कोई नए कप्तानों की। आइए इस बीच हम आपको बताते हैं कि आखिर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे अधिक मैच किन खिलाड़ियों ने खेले हैं। इसमें जिन नामों की आप उम्मीद कर रहे हैं, वो तो हैं ही… साथ ही कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिनका नाम आपको चौंका देगा।

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी (Indian Premier League Record)

1- महेंद्र सिंह धोनी (Indian Premier League Record)

IPL में सबसे अधिक मैच खेलने वाला खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि 5 खिताब जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी हैं। माही ने आईपीएल में 264 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.54 की स्ट्राइक रेट 39.13 के औसत से 5243 रन बनाए। चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाने वाले माही सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 6वें नंबर पर आते हैं।

2- दिनेश कार्तिक (Indian Premier League Record)

IPL में सबसे ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है। जिन्होंने 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं। कार्तिक ने आईपीएल की कई टीमों से खेला आखिर में RCB का हिस्सा रहते हुए रिटायरमेंट लिया।

3- रोहित शर्मा (Indian Premier League Record)

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने आईपीएल में 257 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। हिटमैन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी विराट कोहली शिखर धवन के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं।

4- विराट कोहली (Indian Premier League Record)

विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है, क्योंकि वह 2008 से लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 252 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 131.97 की स्ट्राइक रेट 38.67 के औसत से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक 55 अर्धशतक लगाए हैं। आपको बता दें, विराट ने ये सभी मुकाबले एक ही टीम यानी RCB के लिए खेले हैं।

5- रवींद्र जडेजा (Indian Premier League Record)

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आता है। जड्डू ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 240 मुकाबले खेले हैं। उनके रिकॉर्ड्स की बात करें तो 240 मैचों में जडेजा ने 129.72 की स्ट्राइक रेट से 2959 रन बनाए हैं तो वहीं, 30.40 के औसत से 160 विकेट भी लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD