India vs Sri Lanka 2nd T20 Match यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव का जलवा… दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका को टी20 सीरीज में रौंदा

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: India vs Sri Lanka 2nd T20 Match सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर धमाल कर दिया है। रविवार (28 जुलाई) को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था। सीरीज का अब तीसरा और आखिरी मैच 20 जुलाई यानि मंगलवार को खेला जाएगा।

6.3 ओवर में अपने नाम कर लिया मैच (India vs Sri Lanka 2nd T20 Match)

पल्लेकेल में खेले गए दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 162 रनों का टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने 3 गेंद पर 6 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के कारण भारत का टारगेट 8 ओवर में 78 रन कर दिया गया है। इसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 6.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 30 रन जमाए। इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन और हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए। इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके। श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसारंगा ने 1-1 विकेट लिया।

पंड्या और बिश्नोई की गेंदबाजी से श्रीलंका ढेर (India vs Sri Lanka 2nd T20 Match)

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। टीम के लिए कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। जबकि पथुम निसंका ने 32 और कामिंदु मेंडिस ने 26 रन बनाए। एक समय 15 ओवर में 130 रनों पर 2 विकेट थे, तब श्रीलंकाई टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी।
मगर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में कामिंदु और परेरा को शिकार बनाकर टीम की वापसी कराई। इसके बाद ठीक अगले ओवर में स्पिनर रवि बिश्नोई ने दासुन शनाका और वानिंदु हसारंगा को जीरो पर आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला। ओवरऑल बिश्नोई ने 3 विकेट झटके. जबकि पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलता मिली।

संजू को मिला मौका (India vs Sri Lanka 2nd T20 Match)

इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में सूर्या ने एक बदलाव किया था। उपकप्तान और ओपनर शुभमन गिल को बाहर किया। वो चोटिल हैं। उनकी पीठ में ऐंठन की शिकायत है। गिल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिला। श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने भी एक बदलाव किया। दिलशान मधुशंका की जगह रमेश मेंडिस को एंट्री दी थी।

भारत का श्रीलंका के खिलाफ पलड़ा भारी (India vs Sri Lanka 2nd T20 Match)

एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। आपको बता दें कि भारत और श्रीलका के बीच अब तक 31 टी२० इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 21 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 9 मुकाबलों में विजयी हुआ। एक मैच बेनतीजा रहा।
भारत-श्रीलंका हेड टू हेड

कुल टी20 मैच: 31
भारत जीता: 21
श्रीलंका 9
बेनतीजा: 1

श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में रिकॉर्ड (India vs Sri Lanka 2nd T20 Match)

टी20 मैच: 10
भारत जीता: 7
श्रीलंका 3

भारत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड (India vs Sri Lanka 2nd T20 Match)

टी20 मैच: 17
भारत जीता: 13
श्रीलंका जीता: 3
बेनतीजा: 1

मैच में भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-11 (India vs Sri Lanka 2nd T20 Match)

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-