Khabarwala 24 News New Delhi: India vs New Zealand Final पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी अब आखिरी पड़ाव पर है। इस मेगा इवेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें है, जहां खिताब के लिए दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। फाइनल में भारत की नजरें रिकॉर्ड तीसरा खिताब जीतने पर होंगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरी बार अपने नाम ट्रॉफी करना चाहेगी, जिसने आखिरी बार साल 2000 में खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले से पहले एक ट्रेंड सामने आया है, जिसने टीम इंडिया के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।
फाइनल में चूक गई थी (India vs New Zealand Final)
दरअसल टीम इंडिया पिछले तीन में से दो आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में सफल रही है। हालांकि दोनों बार टीम खिताब से दूर रह गई और खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। देखा गया है कि भारत को फाइनल में उसी टीम ने मात दी, जिसे उसने ग्रुप स्टेज में मात दी थी। सबसे पहले बात कर लेते हैं 2017 में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी में, जहां टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 180 रनों से हार मिली थी। विराट कोहली की अगुवाई वाली यह टीम ग्रुप स्टेज में तो पाकिस्तान को 124 रनों से हराने में सफल रही थी, लेकिन फाइनल में चूक गई।
फैंस आज भी नहीं भूले वो हार (India vs New Zealand Final)
टीम ने इसके बाद इंग्लैंड में ही खेले 2019 वनडे वर्ल्ड में सेमीफाइनल तक का ही सफर तय किया है। अब बात कर लेते हैं घर में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप की, जहां टीम को फाइनल में कंगारू टीम ने छह विकेट से मात दी थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मिली यह हार भारतीय फैंस को अब भी कचोटती है। उस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत कंगारू टीम को छह विकेट से हराने में सफल रहा था।
दुबई में भारत ने कीवी टीम को पछाड़ा (India vs New Zealand Final)
इस बार भी टीम इंडिया ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप स्टेज के मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दी थी और अब फाइनल में भारत इस कीवी टीम से ही भिडे़गा। इस रिकॉर्ड को देखकर भारतीय फैंस दुआ कर रहे हैं कि यह ट्रेंड फिर से चल जाए।