India T20 World Cup Squad टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पांड्या को अहम जिम्मेदारी

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: India T20 World Cup Squad भारत ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। रोहित के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है। शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है। बोर्ड ने शिवम दुबे पर भी भरोसा जताया है। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को ही बैठक की है।

पंत-सैमसन को मिली जगह (India T20 World Cup Squad)

टीम इंडिया ने विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह दी है। सैमसन और पंत आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। वे कार एक्सीडेंट के बाद से ही मैदान से दूर थे। लेकिन आईपीएल के जरिए मैदान पर वापसी की और अपनी फॉर्म को भी साबित किया। उन्हें इसका फायदा मिला। सैमसन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं और 385 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं.

अक्षर-शिवम पर बोर्ड ने जताया भरोसा (India T20 World Cup Squad)

बीसीसीआई ने शिवम दुबे और अक्षर पटेल पर भी भरोसा जताया है। शिवम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वे विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं। इसके साथ-साथ फिनिशर की भूमिका भी निभा लेते हैं। शिवम दुबे ने इस सीजन के 9 मैचों में 350 रन बनाए हैं। इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। अक्षर की बात करें तो उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया है।

रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शुभमन को मिली जगह (India T20 World Cup Squad)

शुभमन गिल की जगह को लेकर काफी संशय चल रहा था। हालांकि बोर्ड ने नजरअंदाज नहीं किया। शुभमन को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह मिली है। उनके साथ-साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी इस लिस्ट में जगह मिली है।

अनुभवी और यंग खिलाड़ियों का मिश्रण

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने अनुभव खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं पर भी भरोसा जताया है। जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार जैसे अनुभवी सितारे टीम में हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे यंग सितारे भी टी20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे।

भारतीय टीम में पांच बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर्स, दो विकेटकीप, दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं। बैटिंग यूनिट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर अहम जिम्मेदारी रहेगी। वहीं शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी चांस मिला है। यशस्वी के रोहित संग ओपनिंग करने की संभावना है, वहीं शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं।

ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तानी का भी जिम्मा निभाएंगे। आपको बता दें कि हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (India T20 World Cup Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर्स – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-