CLOSE AD

IND vs ENG भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का जारी हुआ शेड्यूल , टीम इंडिया का अब होगा असली टेस्ट; बैजबॉल से उसके घर पर सामना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs ENG इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) साल 2025 में समर सीजन के लिए शेड्यूल जारी किया है। इसी बीच भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की तारीख भी सामने आ गई हैं। अगले साल 20 जून-4 अगस्त के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा भारत की महिला टीम भी उसी समय इंग्लैंड का दौरा करेगी। महिला टीमों के बीच 3 टी 20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे.

20 जून से शुरू होगा पहला टेस्ट (IND vs ENG)

पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू होगा, जिसकी मेजबानी लीड्स करेगा. दूसरा मैच बर्मिंघम, तो तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। चौथा और पांचवां टेस्ट मैच क्रमशः मैन्चेस्टर और लंदन (द ओवल स्टेडियम) में खेला जाएगा। ईसीबी इसके अलावा यह भी घोषणा कर चुका है कि साल 2026 में पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर कोई महिला टीमों का टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे।

  • पहला टेस्ट: 20-24 जून (लीड्स)
  • दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)
  • तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)
  • चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई (मैन्चेस्टर)
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)

अगले वर्ष खेला जाएगा फाइनल (IND vs ENG)

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच की तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन फाइनल मुकाबला अगले वर्ष जून में ही खेला जाना है। फिलहाल भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में पहले स्थान पर है और उसके फाइनल में जाने की संभावनाएं काफी अधिक नजर आ रही हैं। यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले उसे WTC फाइनल की चुनौती से पार पाना होगा, जो इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

भारत का आना रहा है फायदेमंद (IND vs ENG)

ECB के सीईओ रिचर्ड गूल्ड का कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज उनके लिए हमेशा फायदेमंद रही है। दोनों टीमों की पिछली टेस्ट सीरीज भी कांटेदार रही थी और गूल्ड उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल भी दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी। याद दिला दें कि भारत ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा 2022 में किया था और तब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News