IND VS AUS फिर गरजे मैक्सवेल… 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND VS AUS के बीच मंगलवार को खेले गए टी 20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। यह मुकाबला आखिरी बॉल तक गया था। मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल , उन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर भारत से मैच छीन लिया।

गुवाहाटी में खेले गए IND VS AUS मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 223 रनों का टारगेट मिला था। इसके जवाब में कंगारू टीम ने 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैक्सवेल के अलावा टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 35 और कप्तान मैथ्यू वेड ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। जबकि अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने 1-1 सफलता हासिल की। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 17 के इकोनॉमी रेट से 68 रन लुटाए.।अर्शदीप ने भी 44 रन दिए

ऑस्ट्रेलियाई टीम के एेसे गिरे विकेट- (225/5, 20 ओवर्स)

पहला विकेट: एरॉन हार्डी (16), विकेट- अर्शदीप सिंह (47/1)

दूसरा विकेट: ट्रेविस हेड (35), विकेट- आवेश खान (66/2)

तीसरा विकेट: जोश इंग्लिस (10), विकेट- रवि बिश्नोई (68/3)

चौथा विकेट: मार्कस स्टोइनिस (17), विकेट- अक्षर पटेल (128/4)

पांचवां विकेट: टिम डेविड (0), विकेट- रवि बिश्नोई (134/5)

141 रन की तिलक-गायकवाड़ के बीच हुई साझेदारी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे। इस पारी के हीरो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर शानदार शतक जमाया। मुकाबले में भारतीय टीम ने 24 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल (6) और ईशान किशन (0) जल्दी पवेलियन लौट गए थे। तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और गायकवाड़ के साथ मिलकर 47 गेंदों पर 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। सूर्या 29 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और तिलक वर्मा के साथ मिलकर 59 गेंदों पर 141 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मैच में गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर सबसे ज्यादा 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। यह टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक भी है। जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके जमाए।

भारतीय टीम के ऐसे गिरे विकेट- (222/3, 20 ओवर्स)

पहला विकेट: यशस्वी जायसवाल (6), विकेट- जेसन बेहरेनडॉर्फ (14/1)

दूसरा विकेट: ईशान किशन (0), विकेट- केन रिचर्ड्सन (24/2)

तीसरा विकेट: सूर्यकुमार यादव (39), विकेट- एरॉन हार्डी (81/3)

सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त

इस टी-20सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है। सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरा मैच तिरुवनन्तपुरम में हुआ, जिसे 44 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई थी। मगर तीसरा मैच हारने से यह बढ़त अब 2-1 की हो गई है।

टी 20 इंटरनेशनल में IND VS AUS

कुल मैच: 29

भारत जीता: 17

ऑस्ट्रेलिया जीता: 11

बेनतीजा: 1

भारत में IND VS AUS के बीच टी 20 रिकॉर्ड

कुल मैच: 13

भारत जीता: 8

ऑस्ट्रेलिया जीता: 5

मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर, कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा और केन रिचर्ड्सन.

Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत

Add
Add

Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत Ind vs aus फिर गरजे मैक्सवेल... 48 गेंदों पर 104 रनों की शानदार पारी खेली, भारत से छीनी जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD