CLOSE AD

Gaby Lewis World Cup 2024 के बीच बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, 23 साल की खिलाड़ी बनी अचानक कप्तान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Gaby Lewis महिला टी-20 विश्व कप 2024 यूएई में हो रहा है। कई टीमें सेमीफीइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। जबकि कई टीमों का पत्ता साफ हो गया है। विश्व कप के बीच आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है और अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। 23 साल की खिलाड़ी गैबी लुईस को नया कप्तान बनाया गया है। वह सीनियर खिलाड़ी लौरा डेलानी की जगह लेंगी।

किसकी जगह लेंगी (Gaby Lewis)

डेलानी ने सभी प्रारूपों में 20 मैच में आयरलैंड के लिए कप्तानी की है। वह पिछले 8 साल से आयरलैंड की कप्तानी संभाल रही थीं। हालांकि उनकी अगुवाई में विश्व कप 2024 में आयरलैंड क्वालीफाई नहीं कर सकी। डेलानी का बतौर कप्तान हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी, जबकि वनडे सीरीज 2-1से अपने नाम की थी।

हालांकि अब बोर्ड ने गैबी लुईस को कप्तान बनाने का फैसला किया है। बोर्ड ने भविष्य को देखते हुए उन्हें कप्तानी देने का फैसला किया है। उनके अलावा २२ साल की खिलाड़ी ओरला प्रेंडरगैस्ट को आयरलैंड का उप कप्तान बनाया गया है।

लुईस खुशी जताई (Gaby Lewis)

लुईस ने कप्तानी संभालने के बाद खुशी जताई और कहा कि मुझे आयरलैंड की महिला टीम का नियामित कप्तान बनने के लिए कहा जाना बहुत खुशी की बात है। मैंने गर्मियों के दौरान इस भूमिका को निभाने का भरपूर आनंद लिया और सिस्टम के माध्यम से आने वाली युवा प्रतिभाओं को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। हालांकि हम एक युवा टीम हैं, लेकिन हाल के वर्षों के परिणामों ने दिखाया है कि हम सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

कैसा रहा करियर (Gaby Lewis)

लुईस ने अब तक आयरलैंड के लिए 46 वनडे मैच में 30.80 की औसत के साथ 1263 रन बनाए हैं। जबकि 91 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 28.50 की औसत के साथ 2223 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 9 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि टी-20 में वह 2 अर्धशतक के अलावा 12अर्धशतक अपने नाम कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News