डबलिन, 19 सितंबर (khabarwala24)। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच डबलिन में शुक्रवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाना है, जिसमें इंग्लिश टीम जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।
इंग्लैंड ने आयरलैंड के विरुद्ध सीरीज के पहले मैच को चार विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अगर इंग्लैंड सीरीज के शेष 2 में से एक भी मुकाबला जीत लेता है, तो इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज अपने नाम करेगी।
इंग्लैंड को जोस बटलर और फिलिप साल्ट से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी। वहीं, आदिल रशीद और जेमी ओवरटन अपनी गेंदबाजी से मुकाबले का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।
दूसरी ओर, आयरलैंड की टीम को रॉस अडायर और हैरी टेक्टर से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी। क्रेग यंग और मैथ्यू हम्फ्रेस गेंदबाजी में टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच साल 2010 से अब तक कुल 3 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। मई 2010 में दोनों देशों के बीच मुकाबला बेनतीजा रहा था, जिसके बाद 26 अक्टूबर 2022 को टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 रन से जीत दर्ज करते हुए बड़ा उलटफेर किया। इंग्लैंड ने 17 सितंबर 2025 को आयरलैंड के खिलाफ इसी सीरीज में पहली टी20 जीत दर्ज की है।
डबलिन के द विलेज ग्राउंड की पिच पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। यहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग पसंद करेगी। शुक्रवार को डबलिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। यहां इस दिन बारिश की आशंका भी है।
आयरलैंड की टीम : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, बैरी मैकार्थी, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रेस, क्रेग यंग, बेंजामिन व्हाइट, जॉर्डन नील, बेंजामिन कैलिट्ज।
इंग्लैंड की टीम : फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सैम करन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशीद, ल्यूक वुड, स्कॉट करी, जॉर्डन कॉक्स, टॉम हार्टले, सोनी बेकर।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।