नई दिल्ली, 11 जनवरी (khabarwala24)। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘संडे ऑन साइकिल’ के 56वें संस्करण का आयोजन किया गया। आयोजन में केंद्रीय युवा और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ ही पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद शामिल हुए। कार्यक्रम में साइकिलिंग को फिटनेस के जरिए नेतृत्व और प्रदूषण के समाधान के तौर पर प्रमोट किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “एक साल पहले जब ‘संडे ऑन साइकिल’ की शुरुआत हुई थी, तब पूरे देश में 240 स्थानों पर इसका आयोजन हुआ था। आज 15,000 से अधिक स्थानों पर ‘संडे ऑन साइकिल’ के माध्यम से युवा फिटनेस का संदेश दे रहे हैं। मुझे खुशी है कि हमारे साथ विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में भाग लेने आए हुए देश के युवा नेता जुड़े हैं। युवा देश के भविष्य हैं।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साइकिल हमें संतुलन सिखाती है। नेतृत्व में भी संतुलन बहुत जरूरी है। कब धैर्य रखना है, कब धीमे चलना है और कब तेज चलना है, हम साइकिलिंग से सीख सकते हैं। साइकिलिंग के साथ जुड़कर आप खुद को फिट रख सकते हैं। आप फिट होंगे, स्वस्थ होंगे, तभी देश को नेतृत्व दे पाएंगे।
उपस्थित लोगों से अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप फिट इंडिया ऐप को डाउनलोड करिए। ऐप पर साइकिलिंग रिकॉर्ड होगी और आपको कार्बन क्रेडिट मिलेगी। साइकिलिंग प्रदूषण को दूर करने का भी एक जरिया है। अगर आपका कार्यालय नजदीक है, तो साइकिल से भी आप जा सकते हैं।
डॉ. मनसुख मांडविया ने पुलेला गोपीचंद, लिएंडर पेस और सैकड़ों लोगों के साथ साइकिलिंग की और फिटनेस के प्रति जागरुकता फैलाई। आयोजन में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में भाग लेने देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आए युवाओं ने भी हिस्सा लिया।
देश भर से एकत्रित युवा डॉ. मनसुख मांडविया के साथ ही लिएंडर पेस और पुलेला गोपीचंद के साथ मिलकर काफी उत्साहित नजर आए।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















