Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: फ्रीगंज रोड पर मोहल्ला शगुन विहार स्थित एक पेठा गोदाम में आरोपियों ने कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इस में पीड़ित गोदाम स्वामी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
अहमद अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह शकुन बिहार फ्रींगज रोड यूको बैंक के पीछे पेठे का व्यापार करता है। दो युवक पेठा लेने आए और उससे व उसके कर्मचारियों से गाली गलौच करने लगे और भुगत लेने की धमकी देकर चले गए। कुछ समय बाद 15-20 अज्ञात लोगों ने उससे और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे । वह लोग गंगापुरा किठौरिया मोहल्ले के है । वारदात सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई। आरोपी जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -















