CLOSE AD

Boxing Day Test से पहले ऑस्ट्रेलिया की गंदी चाल, मैच प्रैक्टिस के लिए दी खराब पिच, चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ी

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Boxing Day Test ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर विवादास्पद तरीकों को अपनाया है। भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप के तीखे शब्दों ने इस मुद्दे को उजागर किया है, जिससे दोनों टीमों को प्रैक्टिस सेशन के लिए दिए गए पिचों की पसंद पर सवाल उठने लगे हैं। जीहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया किसी हद तक जा सकता है।

खिलाड़ियों को चोटिल करने की साजिश (Boxing Day Test)

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को खराब पिच देकर चोटिल करने की साजिश की जा रही है। जो लोग इस मामले से अनजान हैं। उन्हें बता दें कि भारतीय टीम ने शनिवार (19 दिसंबर) और रविवार (20 दिसंबर) को MCG पर प्रैक्टिस किया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घुटने पर गेंद लगने से चोट लगने का डर बना रहा, जिसके बाद उन्हें तुरंत फिजियो से इलाज की जरूरत पड़ी।

सफेद गेंद क्रिकेट के लिए बनाई गई पिचें (Boxing Day Test)

इससे पहले केएल राहुल और तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल हो चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए आकाश ने पिचों पर सवाल उठाए और दावा किया कि ये पिचें सफेद गेंद क्रिकेट के लिए बनाई गई हैं। “मुझे लगता है कि ये विकेट सफेद गेंद क्रिकेट के लिए हैं। उछाल कम था और बल्लेबाजों के लिए गेंदों को छोड़ना मुश्किल हो रहा था।”

ऑस्ट्रेलिया को प्रैक्टिस के लिए अलग पिच (Boxing Day Test)

रिपोर्ट के मुताबिक जो पिच भारत को मिली और ऑस्ट्रेलिया को प्रैक्टिस के लिए दिया गया उसमें फर्क देखा जा सका है। दोनों टीमों को दी गई पिच की तस्वीर भी साझा की गई है। सोमवार (22 दिसंबर) को जब भारतीय टीम ब्रेक पर थी तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न में इकट्ठा होकर अपना पहला नेट सत्र किया। घरेलू टीम को दी गई पिचें पूरी तरह से अलग थीं। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने ताजगी भरी पिचों पर अभ्यास किया जिनमें अधिक गति और उछाल था।

दोनों प्रैक्टिस पिच की तस्वीर साझा की (Boxing Day Test)

भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिली प्रैक्टिस पिच की तस्वीर साझा की गई है। MCG के पिच क्यूरेटर मैट पैग्स ने इस फैसले का बचाव किया और दावा किया कि ताजगी भरी पिचें केवल टेस्ट मैच शुरू होने से तीन दिन पहले ही किसी टीम को दी जाती हैं। “हमें भारतीय टीम का शेड्यूल पहले से ही मिल गया था। हम आमतौर पर मैच-केंद्रित पिचें मैच से तीन दिन पहले ही देते हैं। यह सभी टीमों के लिए लागू होता है।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-