Abhishek Sharma Century छक्के से खोला खाता, छक्के से फिफ्टी, लगातार 3 छक्के से शतक, अभिषेक शर्मा ने उलटपलट दिए रिकॉर्ड बुक के पन्ने

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Abhishek Sharma Century जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर के दूसरे ही मैच में शतक ठोकने वाले अभिषेक शर्मा ने एक ही झटके में रिकॉर्ड बुक के पन्ने उलटपलट दिए। जो बैटर अपने डेब्यू मैच में खाता नहीं खोल सका था उसने दूसरे मैच में महज 46 गेंद पर 100 रन ठोक दिए। अभिषेक शर्मा बतौर ओपनर उतरे और ऐसी पारी खेली जो बरसों नहीं भूलेगी।

Abhishek Sharma Century उन्होंने इसके साथ ही भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले टॉप-3 बैटर्स की लिस्ट में खुद को शामिल करा लिया। ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाने वाले अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ छक्का लगाकर खाता खोला लेकिन यह तो उस फिल्म का ट्रेलर भर था, जो आगे आने वाली थी।

शतक के करीब रौद्र रूप दिखाया (Abhishek Sharma Century)

23 साल के अभिषेक ने शुरुआत में तो संभलकर बैटिंग की, लेकिन एक बार जब गियर बदला तो फिर चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने ना सिर्फ छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया, बल्कि शतक के करीब आने पर और रौद्र रूप दिखाया। भारतीय पारी का 14वां ओवर शुरू हुआ तो अभिषेक शर्मा 82 रन पर खेल रहे थे। ओवर की पहली गेंद ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली। इसके बाद अभिषेक की बारी आई।

- Advertisement -

ऐसा रिकॉर्ड जो ढूंढ़े नहीं मिलता (Abhishek Sharma Century)

क्रिकेट में अक्सर देखने को मिला है कि शतक के करीब आते ही बैटर थोड़ा स्लो हो जाते हैं लेकिन अभिषेक इसके उल्टे निकले। उन्होंने मसकाद्जा के इस ओवर लगातार तीन छक्के जड़ दिए। जो बैटर 13.2 ओवर के खेल के बाद 82 रन पर था। वह 13.5 ओवर में 100 रन पर नाबाद था। अभिषेक शर्मा ने इसके साथ एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो ढूंढ़े नहीं मिलता है।

पारी में 8 छक्के व 7 चौके जमाए (Abhishek Sharma Century)

संभवत: वे दुनिया के ऐसे पहले बैटर हैं, जिसने खाता भी छक्के से खोला। फिफ्टी भी शतक से पूरी की और शतक का आंकड़ा भी छक्का लगाकर ही छुआ। दिलचस्प बात यह रही कि अभिषेक की पारी भी मसकाद्जा की उसी ओवर में थमी, जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाए। अभिषेक ने आउट होने से पहले अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जमाए। अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम में तब एंट्री मारी है, जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं।

रोहित की जगह ले सकते अभिषेक (Abhishek Sharma Century)

अभिषेक शर्मा ने बतौर ओपनर शतक जमाया है। उन्हें ओपनिंग में जगह देने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को तीसरे नंबर पर भेजा गया। इसका मतलब है कि टीम मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा को ओपनिंग स्लॉट के लिए ही तैयार करना चाहता है। अगर अभिषेक अपने इस सफर में यूं ही आगे बढ़ते हैं तो इस बात में हैरानी नहीं होगी कि शर्मा (रोहित) की जगह शर्मा ही भारतीय पारी की शुरुआत करते दिखे।

- Advertisement -
spot_img
Sandeep Kumar
Sandeep Kumarhttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sandeep Kumar है। मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूं और पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। अभी मैं Khabarwala24 News में कई अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने शब्दों के ज़रिए लोगों को सही, सटीक और दिलचस्प जानकारी दे सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-