Khabarwala 24 News New Delhi : Smartphone Under Rupees 6500 एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको तीन शानदार ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग और रेडमी का भी फोन शामिल है। इन फोन की कीमत 6500 रुपये से कम है। इन फोन में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही इन डिवाइसेज में आपको इस सेगमेंट के हिसाब से पावफुल बैटरी भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में…
1. SAMSUNG Galaxy F05 (Smartphone Under Rupees 6500)
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 6499 रुपये का मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन में एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्टाइलिश लेदर पैटर्न बैक पैनल वाले फोन की बैटरी 5000mAh की है।
2. REDMI A3X (Smartphone Under Rupees 6500)
3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 6199 रुपये है। रेडमी के इस एंट्री लेवल फोन में आपको 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।
3. LAVA Yuva Smart (Smartphone Under Rupees 6500)
3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6499 रुपये है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन एचडी+ डिस्प्ले के साथ आते हैं और इनमें आपको शानदार प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा।