खबरवाला 24 न्यूज: शुक्रवार को घरेलू बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 107.59 अंक गिरकर 60,750.84 अंक पर आ गया। एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 29 अंक की गिरावट के साथ 18,078.85 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचयूएल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। एचयूएल के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब तीन प्रतिशत तक गिर गए।
वहीं इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर शुरुआती लाभ की स्थिति में नजर आए।