Khabarwala 24 News New Delhi : Samsung Galaxy A05 Smartphone सैमसंग का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, फ्लिपकार्ट की धांसू डील को आप मिस नहीं कर सकते। यह Samsung Galaxy A05 पर दी जा रही है। फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 8,061 रुपये है। सेल में आप इसे 750 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। सैमसंग के इस फोन को आप 284 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल…
फीचर और स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy A05 Smartphone)
सैमसंग के इस फोन में आपको 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ LCD पैनल मिलेगा। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी हीलियो G85 चिपसेट दे रही है। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट (Samsung Galaxy A05 Smartphone)
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट (Samsung Galaxy A05 Smartphone)
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI Core पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर में आता है।