खबरwala24 न्यूज, हापुड़: समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों ने अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (नेता जी) की प्रतिमा लगाए जाने की अनुमति व भूमि आवंटित कराए जाने की मांग की है।
सोमवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व वरिष्ठ सपा नेता सुधाकर सिंह कश्यप और कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ा के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि 11 दिसंबर को ग्राम उपैड़ा में कश्यप समाज के जिम्मेदार लोगों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें सर्व सहमति यह निर्णय लिया गया कि ग्राम उपैड़ा में राजस्व भूमि अथवा जनपद हापुड़ में बने लोहिया पार्क में धरती पुत्र स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की एक पांच फुट ऊंची प्रतिमा लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में बताया कि इसके लिए समाज के लोगों ने अपेक्षा की है कि ग्राम उपैड़ा या लोहिया पार्क में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने के लिए भूमि दिलाए जाने की अपेक्षा की है। उन्होंने अनुरोध किया कि मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने की अनुमति व पर्याप्त भूमि दिलाए जाने के संबंधित अधिकारियों को आदेश पारित किया जाए। इस अवसर पर देवेंद्र जाखड़, संजय यादव, रविंद्र यादव, सन्नी जैन, ललित सिंह, इकबाल कुरैशी, अर्जुन जाटव, संजय गहलौत, मोहम्मद अजीम, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।