Khabarwala 24 News New Delhi : Royal Enfield Classic 350 अगर आप निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) कल यानी 12 अगस्त को अपनी बेस्ट-सेलिंग क्लासिक 350 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।
Royal Enfield Classic 350 बता दें कि इससे पहले हाल में ही रॉयल एनफील्ड ने अपने दूसरे 450cc मॉडल गुरिल्ला 450 को लॉन्च किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि कंपनी अपनी रिफ्रेश्ड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड लाएगी। हालांकि, मोटरसाइकिल के इंजन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। आइए जानते हैं अपकमिंग अपडेटेड क्लासिक 350 के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से…
डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव (Royal Enfield Classic 350)
रॉयल एनफील्ड अपडेटेड क्लासिक 350 को 5 वैरिएंट में लाएगी जिसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और क्लासिक क्रोम शामिल होंगे। वहीं, एंट्री-लेवल मॉडल में रियर ड्रम ब्रेक सेटअप हो सकता है। जबकि डार्क वैरिएंट आउटगोइंग वर्जन की तरह ट्यूबलेस टायर में लिपटे अलॉय व्हील से लैस एकमात्र वर्जन होगा। हालांकि, अलॉय व्हील को अन्य चार ट्रिम्स में एक विकल्प के रूप में जोड़ा जा सकता है। दूसरी ओर 2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ आएगी जिसमें एक गोल एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और एलईडी फॉर्म में पायलट लैंप होंगे। जबकि डार्क और क्रोम वेरिएंट में टर्न सिग्नल भी एलईडी होंगे।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन (Royal Enfield Classic 350)
दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर अपडेटेड क्लासिक 350 में 349cc ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 6,100 rpm पर 20bhp से थोड़ा ज्यादा और 4,000 rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। फिलहाल क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये के बीच है। हालांकि, आने वाले अपडेट के साथ कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना है। बता दें कि क्लासिक 350 के टॉप-एंड डार्क और क्लासिक क्रोम वेरिएंट में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी दिया जाएगा।