Route Diversion Khabarwala 24 Hapur News:(गौरव शर्मा) नवरात्र के बाद विजयदशमी का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। इस पर्व पर दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में दशानन रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा। जिसके चलते यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन (Route Diversion )का प्लान तैयार किया है। दिल्ली रोड पर हल्के और भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। रूट डायवर्जन मंगलवार दोपहर 12 बजे से लागू होकर बुधवार सुबह जब तक रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होगा, तब तक लागू रहेगा।
यह बनाया गया है रूट डायवर्जन प्लान (Route Diversion)
दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आकर हापुड़ नगर, गढ़मुक्तेश्वर, मेरठ को जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व सवारी वाले वाहन निजामपुर तिराहा से सोना पेट्रोल पंप होते हुए शहर क्षेत्र में आएंगे तथा भारी वाहन निजामपुर तिराहा से सोना पेट्रोल पंप होते हुए ततारपुर चौराहा, ट्याला फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। गुलावठी, बुलन्दशहर की ओर से आकर शहर व मेरठ को जाने वाले सभी प्रकार के हल्के व सवारी वाले वाहन सोना पेट्रोल पंप से तहसील चौरहा, मेरठ तिराहा होते हुए मेरठ की ओर जाएंगे तथा भारी वाहन ततारपुर चौराहा से ट्याला फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आकर शहर से होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले हल्के व सवारी वाहन ततारपुर चौराहा से तहसील चौराहा, सोना पेट्रोल पंप से निजामपुर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे तथा भारी वाहन ततारपुर चौराहा से बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। हापुड़ डिपो से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने हल्के व सवारी वाहन मेरठ तिराहा से तहसील चौराहा, सोना पेट्रोल पंप से निजामपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। मेरठ की ओर से आकर शहर से होते हुए गाजियाबाद, बुलन्दशहर की ओर जाने वाले हल्के व सवारी वाहन मेरठ तिराहा से तहसील चौराहा, सोना पेट्रोल पंप होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे तथा भारी वाहन साइलो द्वितीय से ट्याला अंडरपास से ततारपुर चौराहा होते गंतव्य को जाएंगे।
मेरठ तिराहा से निजामपुर तिराहा तक मंगलवार को दो बजे के बाद नहीं चलेंगे वाहन (Route Diversion)
रावण दहन के दौरान मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने बेहतर व्यवस्था की है। मेरठ तिराहा से निजामपुर तिराहा तक सभी प्रकार के हल्के, सवारी, भारी वाहनों को मंगलवार दोपहर दो बजे से बुधवार की सुबह रावण दहन कार्यक्रम के समाप्त होने पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेंगे। जबकि शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी, कमर्शियल मालवाहन वाहन भी दो बजे से बुधवार सुबह रावण दहन कार्यक्रम की समाप्ति तक पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगें।