RLd news Khabarwala24News Hapur : रालोद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार त्यागी ने कहा कि किसानों पर जबरन नैनो यूरिया थोंपा जा रहा है, इसका किसानों को कोई खास लाभ नहीं है। इसमें नाइट्रोजन की मात्रा यूरिया के कट्टे में मिलने वाले खाद से बहुत कम है और जहर की मात्रा अधिक है। इसके प्रयोग से गेहूं का उत्पादन भी घटा है। रालोद इसका जोरशोर से विरोध करेगा।
शिवकुमार त्यागी बृहस्पतिवार को गढ़ रोड कार्यालय पर किसानों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया का प्रयोग करने से पहले किसानों को स्प्री मशीन की व्यवस्था करनी पड़ेगी। किसानों को मजदूर पहले ही नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में सारे काम छोड़कर उसे स्प्रे करना पड़ता है।
जिन खेतों में नैनो यूरिया का प्रयोग किया गया है, उसमें फसल उत्पादन काफी कम हुआ है। कृषि वैज्ञानिक भी इस पर सवाल उठा चुके हैं, रालोद इसका जोरशोर से विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को अब खाद से साथ जबरन इसे थौंपा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
रालोक के वरिष्ठ नेता आकिल खान ने कहा कि नैनो यूरिया किसी भी हाल में किसान पर न थोपा जाए। इससे किसान को फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा है। रालोद किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर जल्द इस ओर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर नितिन बाना, कुलदीप त्यागी, डॉ.जितेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।