Khabarwala 24 News New Delhi : तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरुपति मंदिर) को देशभर से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र माना जाता है। बेंगलुरु के तीन भक्तों ने मंदिर प्रशासन को चांदी के चार विशाल दीपक भेंट किए। राधा कृष्ण, श्याम सुंदर शर्मा और शशिधर शनिवार शाम तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम (TTD) पहुंचे और ये दीपक मंदिर के महाद्वारम (मुख्य प्रवेश द्वार) पर प्रशासनिक अधिकारी रामकृष्ण को सौंपे। इन दीपकों की बनावट, आकार और चमक बेहद खास है।
उल्लेखनीय दान, 555 हेलमेट वितरित किए (Tirupati Temple Donation Tirumala)
इस अवसर पर एक और उल्लेखनीय दान की जानकारी भी सामने आई। TTD अध्यक्ष बीआर नायडू ने तिरुमला और तिरुपति के बीच रोज़ाना यात्रा करने वाले मंदिर कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 555 हेलमेट वितरित किए। ये हेलमेट दिल्ली की एक कंपनी द्वारा दान किए गए थे, जिसके प्रतिनिधि जे. रघुराम और नवीन इस मौके पर मौजूद थे। हेलमेट की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई है।
भविष्य में 5,000 अतिरिक्त हेलमेट भी देंगे (Tirupati Temple Donation Tirumala)
नायडू ने बताया कि आगामी 15 दिनों में 500 और हेलमेट मंदिर प्रशासन को दिए जाएंगे। यदि इनकी गुणवत्ता और उपयोगिता संतोषजनक पाई गई, तो भविष्य में 5,000 अतिरिक्त हेलमेट भी प्रदान किए जाएंगे। गौरतलब है कि तिरुपति मंदिर को दुनिया का सबसे समृद्ध हिंदू तीर्थस्थल माना जाता है, जहां प्रतिदिन 70,000 से एक लाख तक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यहां प्रति दिन 3 करोड़ रुपये तक की दान राशि प्राप्त होती है।