CLOSE AD

Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Shardiya Navrayri Khabarwala 24 News New Delhi: शारदीय नवरात्रि का आज बृहस्पतिवार को पांचवां दिन है और इस दिन स्कंदमाता की पूजा होती है। स्कंदमाता नवदुर्गा का पांचवां स्वरूप है। कार्तिकेय (स्कन्द) की माता होने के कारण इन्हें स्कन्दमाता कहा जाता है। यह देवी चार भुजाधारी कमल के पुष्प पर बैठती हैं। इसलिए इनको पद्मासना देवी भी कहा जाता है। इनकी गोद में कार्तिकेय भी बैठे हुए हैं। इसलिए इनकी पूजा से कार्तिकेय की पूजा स्वयं हो जाती है।

संतान के दूर हो जाते हैं कष्ट

स्कंदमाता की पूजा से संतान की प्राप्ति सरलता से हो सकती है। इसके अलावा, अगर संतान की तरफ से कोई कष्ट है तो उसका भी अंत हो सकता है। स्कंदमाता की पूजा में पीले फूल अर्पित करें और पीली चीजों का भोग लगाएं। अगर पीले वस्त्र धारण किए जाएं तो पूजा के परिणाम अति शुभ होते हैं। देवी से मनोकामाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करें।

पूजन विधि

नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता का ध्यान करें। इस दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनकर देवी मां की पूजा करें। मां की मूर्ति या तस्वीर को गंगाजल से पवित्र करें। इसके बाद कुमकुम, अक्षत, फूल, फल आदि अर्पित करें। मिठाई और पांच प्रकार के फल अर्पित देवी को चढ़ाएं। मां की आरती उतारें और कथा पढ़ें और देवी के मंत्रों का जाप करें

पूजा से बृहस्पति होगा मजबूत

स्कंदमाता की पूजा से कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। इसके लिए पीले वस्त्र धारण करके मां के समक्ष बैठें। इसके बाद “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः” का जाप करें। माँ से बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने की प्रार्थना करें। ये उपाय करने से आपकी कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता जाएगा.

मां का प्रसाद

नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंद माता को केले का भोग लगाएं। इसके बाद इसको प्रसाद रूप में ग्रहण करें और दूसरों में भी वितरित करें। इससे आपकी संतान और स्वास्थ्य दोनों की बाधाएं दूर होंगी।

संतान प्राप्ति के लिए विशेष मंत्र

नन्दगोपगृहे जाता यशोदागर्भ सम्भवा।

ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिनी

Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि Shardiya Navrayri: नवरात्र के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की पूजा, जानिए क्या है पूजन की विधि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News