CLOSE AD

Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Shardiya Navrayri Khabarwala 24 News New Delhi:शारदीय नवरात्रि आज यानि 15 अक्टूबर यानी से शुरू हो गए हैं। नवरात्रि में पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की उपासना की जाती है। घर घर मां के पूजन की तैयारी की जा रही है। पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्वजन्म में शैलपुत्री का नाम सती था और ये भगवान शिव की पत्नी थीं। सती के पिता दक्ष प्रजापति ने भगवान शिव का अपमान कर दिया था और तब सती ने अपने आपको यज्ञ अग्नि में भस्म कर लिया था। अगले जन्म में यही सती शैलपुत्री स्वरूप में प्रकट हुईं और भगवान शिव से फिर विवाह किया।

मां शैलपुत्री का इस विधि से करें पूजन

मां शैलपुत्री के विग्रह या चित्र को लकड़ी के पटरे पर लाल या सफेद वस्त्र बिछाकर स्थापित करें। मां शैलपुत्री को सफेद वस्तु काफी प्रिय है। इसलिए मां शैलपुत्री को सफेद वस्त्र या सफेद फूल अर्पण करें और सफेद बर्फी का भोग लगाएं। एक साबुत पान के पत्ते पर 27 फूलदार लौंग रखें। मां शैलपुत्री के सामने घी का दीपक जलाएं और एक सफेद आसन पर उत्तर दिशा में मुंह करके बैठें।

ॐ शैलपुत्रये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। जाप के बाद सारी लौंग को कलावे से बांधकर माला का स्वरूप दें। अपने मन की इच्छा बोलते हुए यह लौंग की माला मां शैलपुत्री को दोनों हाथों से अर्पण करें। ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी पारिवारिक कलह हमेशा के लिए खत्म होंगे।

मां शैलपुत्री की पूजन का क्या है महत्व

जीवन के समस्त कष्ट क्लेश और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए एक पान के पत्ते पर लौंग सुपारी मिश्री रखकर मां शैलपुत्री को अर्पण करें। मां शैलपुत्री की आराधना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और कन्याओं को उत्तम वर मिलता है। नवरात्रि के प्रथम दिन उपासना में साधक अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित करते हैं। शैलपुत्री का पूजन करने से मूलाधार चक्र जागृत होता है और अनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। मां शैलपुत्री की पूजा से आरोग्य की प्राप्ति होती है और बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय Shardiya Navrayri:माता शैलपुत्री का पहले दिन करें पूजन, जनिए क्या है विधि और उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News