Kartik Purnima Ganga mela मेले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी सेल्वा कुमारी जे

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Kartik Purnima Ganga mela khabarwala 24 News Hapur:कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मण्ड़लायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने गंगा घाट तथा अन्य स्थानों पर बैरिकेटिंग को मजबूत तथा उचित तरीके से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि घाटों पर लगे बैरिकेटिंग पर पानी की गहराई के साईन बोर्ड अवश्य लगाया जाए तथा गोताखोरो की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाए। इसके साथ ही घाटो तथा मेले में अन्य स्थानों पर समयबद्ध रूप से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करने, सी.सी.टी.वी भी पर्याप्त संख्या में लगाया ने निर्देश दिए।

Kartik Purnima Ganga mela1
Kartik Purnima Ganga mela1

मंडलायुक्त ने दिए यह निर्देश (Kartik Purnima Ganga mela)

उन्होंने निर्देश दिया कि गंगा घाटो से मेले के अस्पतालों तक एम्बुलेंसों का आवागमन सुनिश्चित करने के लिये ट्रायल किया जाए तथा फर्स्ट एड की व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त मेले में आग की घटनाओ पर काबू करने के लिये फायर बिग्रेड के वाहनो की बेहतर आवागमन किया जाए। उन्होंने घाट के पास पीने योग्य स्वच्छ पानी, शौचालयो की व्यवस्था एवं चैंजिंग रूम समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। टायलेट पूर्णतः स्वच्छ होने चाहिये तथा गंदगी बिलकुल भी नहीं दिखाई देनी चाहिए। फूड प्वाईजनिंग को रोकने के लिए खाद्य दुकानो का नियमित निरीक्षण किया जायें। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारियो तथा ठेकेदारों की ब्रीफिंग कर दें। मेले में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाशत नहीं की जाएगी। सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का रिक्स न लिया जाये। उन्होंने पुलिस तथा प्रशासन को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।महिला सुरक्षा के लिये विशेष सतर्कता बरती जाए।

आईजी ने दिए यह निर्देश (Kartik Purnima Ganga mela)

आई जी मेरठ नचिकेता झा ने बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गढ़ गंगा मेला घटना रहित तथा पुख्ता सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराया जाए। मेले में तैनात किये गए सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी अपने-अपने मजिस्ट्रेट के साथ मेला का भ्रमण करते रहे। मेले में तैनात फोर्स अपने आई.डी कार्ड के साथ उपस्थित रहें। मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिये यातायात में आने वाले ब्लैक तथा हॉट स्पॉटो को चिन्हित कर समस्या का समाधान करें। बिना नंबंर प्लेट के वाहन मेले में प्रवेश न करने पाए, साथ ही भैंसा तथा बुग्गी की रेस पूर्णतः बन्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले में बनाये गये कंट्रोल रूम प्रभारी सी.सी.टी.वी पर नजर बनाए रखने के लिये स्फिट वाईज उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की तैनाती करें। भीड़ बढ़ने की दशा में उच्च अधिकारियों को तत्काल सूचित करें। उन्होंने कहा मेले में अपराध, छेड़खानी, लूट तथा छिनौती की घटनायें न होने पाए।

- Advertisement -

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मेले में आठ मोबाईल शौचालय लगे हुये हैं शेष आज लग जायेंगे। मेले में 350 से अधिक सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी तथा 400 हैंडपम्प लगाये जाने हैं। ठेकेदारो द्वारा तैयार किये गये गंगा घाट का फिटनेस प्रमाण-पत्र अवश्य लिया जाये। सम्पूर्ण कार्तिक मेले में 26 नवम्बर, 2023 दीपदान तथा 27 नवम्बर, 2023 को मुख्य स्नान निर्धारित हैं।

यह रहे मौजूद (Kartik Purnima Ganga mela)

बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/रा. संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधू, समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आरती मिश्रा, सहित सम्बन्धित अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहें।

- Advertisement -
add
add

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-