वडोदरा, 13 जनवरी (khabarwala24)। वडोदरा के आसमान में मंगलवार को उत्सव के रंग छा गए। गुजरात टूरिज्म, जिला प्रशासन और वडोदरा महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव- 2026 में देश-विदेश से आए 160 से अधिक पतंगबाजों ने रंग-बिरंगी और अनोखी पतंगों के साथ शानदार करतब दिखाए। इस दौरान वसुधैव कुटुंबकम का नजारा देखने को मिला।
कई देशों और राज्यों के पतंगबाजों की मौजूदगी से पूरा माहौल उत्सवमय हो गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक उमड़े।
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में देश-विदेश के पतंगबाजों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया, यूके, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड सहित कई देशों के पतंगबाजों ने अनोखे डिजाइन और विभिन्न आकृतियों की पतंगें उड़ाईं।
वहीं, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों के पतंगबाजों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव में जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में मेहमानों के लिए ऊंझा जलेबी की विशेष व्यवस्था की गई, जिसने इस उत्सव को और भी यादगार बना दिया।
वडोदरा के सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने khabarwala24 से बातचीत में कहा कि आज वडोदरा के अंदर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन बहुत ही जोरशोर से हो रहा है। इस कार्यक्रम में 20 से ज्यादा देशों के विदेशी मेहमानों ने शिरकत की है। पीएम नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उनका यह विजन था। इस कार्यक्रम में वसुधैव कुटुंबकम का दृश्य देखने को मिल रहा है।
वडोदरा महानगरपालिका के म्युनिसिपल कमिश्नर अरुण महेश बाबू ने khabarwala24 से बातचीत में कहा कि गुजरात टूरिज्म, जिला प्रशासन और वडोदरा महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। विदेशों के साथ-साथ भारत के आठ राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं। वडोदरा की जनता के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाहरी लोग भी योगदान दे रहे हैं। हम इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। वडोदरा की जनता बहुत ही जिम्मेदार है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


